Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth tried to commit suicide by sprinkling petrol outside the UP Vidhansabha

विधानसभा के बाहर युवक ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह करने की कोशिश, 50 फीसदी तक झुलसा

  • यूपी विधानसभा परिसर के बाहर सोमवार को एक 40 वर्षीय शख्स ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। हालांकि समय रहते पुलिसकर्मियों आग बुझा दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि फिर भी युवक 50 फीसदी तक जल चुका है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊMon, 7 Oct 2024 07:25 PM
share Share

लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां यूपी विधानसभा परिसर के बाहर सोमवार को एक 40 वर्षीय शख्स ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। गनीमत यही रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते आग बुझा दी। हालांकि तब तक वह 50 फीसदी तक जल चुका था। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

मध्य लखनऊ की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवीना त्यागी ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुई है। उसने खुद को आग लगाने से पहले अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला था। आत्मदाह विरोधी दस्ते के समय पर हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली और आग बुझा दी गई। युवक को 50 प्रतिशत जली स्थिति में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीसीपी ने आगे बताया कि घटना के पीछे का कारण अब भी अज्ञात है और इसकी जांच की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक दे दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी

पुलिस के अन्य एक अधिकारी ने बताया कि विश्वकर्मा यहां एक टेंट हाउस में काम करता है। उसका रंजीत चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति के साथ पैसों से जुड़ा विवाद था। विवाद के कारण ही उसने खुद को जलाने का यह कदम उठाया है। आरोपी चक्रवर्ती को स्थानीय आलमबाग पुलिस थाने के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि इससे पहले सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने पीलीभीत से दो महिलाओं सहित पांच लोगों के एक समूह द्वारा विधान भवन के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश को विफल कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें