Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tired of the harassment from his sasural the young man committed suicide

ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने वीडियो बनाते हुए दे दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी

  • फर्रुखाबादमें एक युवक ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने का उसने वीडियो भी बनाया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के फर्रुखाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ससुराल की प्रताड़ना से तंग एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने का उसके मोबाइल में छह मिनट का वीडियो मिला। वह गोलगप्पे की ठेली लगाता था। ससुरालीजनों पर आरोप लगाया गया है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये घटना नया गनीपुर मोहल्ला का है। 22 साल के अंकुल सक्सेना की शादी दो साल पहले करनपुर गांव की रहने वाली माया देवी के साथ हुई थी। अंकुल 5 अक्टूबर को अपने घर से ससुराल में देवी जागरण में शामिल होने गया था। जहां उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इससे गुस्से में आकर अंकुल घर वापस आ गया था। सोमवार की सुबह जब वह सोकर नहीं उठा तो छत पर बने कमरे पर भाई संजू पहुंचा तो दरवाजा बंद था। उसने आवाज लगायी तो उसका भाई बोला नहीं। इससे वह घबरा गया। परिजनों को जानकारी दी। दरवाजे की कुंडी तोड़कर जब परिजन अंदर घुसे तो देखा कि अंकुल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। उसके पैर जमीन में थे। जिंदा समझकर परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतार लिया। हालांकि इस बीच उसकी सांसें थम चुकी थीं।

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते चाची-भतीजे ने सल्फास खाकर दी जान, बंद कमरे में मिला शव

पिता रामआसरे सक्सेना ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। इस पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। भाई संजू ने आरोप लगाया कि अंकुल को उसके ससुरालीजनों ने प्रताड़ित किया। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनका कहना है कि भाई अपनी पत्नी को बुलाने के लिए गया था। पत्नी वापस नहीं आयी इससे भी जोड़कर घटना देखी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें