Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Youth murdered in stabbing over dancing on DJ in Deoband, 3 accused in custody

देवबंद में डीजे पर डांस को लेकर चाकूबाजी में युवक की हत्या, 3 आरोपी हिरासत में

  • यूपी के देवबंद में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। चाकूबाजी में युवक की हत्या कर दी गई। एक युवक घायल है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
देवबंद में डीजे पर डांस को लेकर चाकूबाजी में युवक की हत्या, 3 आरोपी हिरासत में

यूपी के देवबंद में विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में एक युवक की हत्या हो गई है। दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस लगी है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

देवबंद के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की पुत्री से निकाह के लिए खतौली से बारात आई थी। सांपला रोड स्थित ही बैंक्वेट हॉल में निकाह कार्यक्रम चल रहा था। डीजे पर डांस करने को लेकर उत्तराखंड के थाना मंगलौर के गांव कुरडी निवासी तसव्वुर और उसके चाचा असलम की बारात में आए मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा निवासी युवकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद हुई मारपीट में युवकों ने तसव्वुर और असलम को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते तसव्वुर को हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। रुड़की ले जाते समय उसकी मौत होगई। मृतक तस्सवुर के पिता मुनव्वर ने कोतवाली में गांव नरा निवासी शमशाद, गांव जटोल निवासी नदीम और सांपला रोड निवासी जावेद, इंतजार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:डीजे बंद होने पर लड़के वालों ने की चाकू बाजी, दुल्हन के भाई की मौत, दो घायल

यूपी के देवबंद में विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में एक युवक की हत्या हो गई है। दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

देवबंद के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की पुत्री से निकाह के लिए खतौली से बारात आई थी। सांपला रोड स्थित ही बैंक्वेट हॉल में निकाह कार्यक्रम चल रहा था। डीजे पर डांस करने को लेकर उत्तराखंड के थाना मंगलौर के गांव कुरडी निवासी तसव्वुर और उसके चाचा असलम की बारात में आए मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा निवासी युवकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद हुई मारपीट में युवकों ने तसव्वुर और असलम को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते तसव्वुर को हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। रुड़की ले जाते समय उसकी मौत होगई। मृतक तस्सवुर के पिता मुनव्वर ने कोतवाली में गांव नरा निवासी शमशाद, गांव जटोल निवासी नदीम और सांपला रोड निवासी जावेद, इंतजार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

|#+|

कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि चौथे युवक इंतजार की तलाश में टीम छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें