Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kushinagar Dispute over DJ stopped bride brother stabbed to death barat returned without marriage

डीजे बंद होने पर लड़के वालों ने की चाकू बाजी, दुल्हन के भाई की मौत, बिना शादी लौटी बारात

  • कुशीनगर में हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में बुधवार की रात लगभग एक बजे बारात में डीजे चलाने को लेकर हुए विवाद में वर पक्ष के लोगों ने लड़की के भाई व दो अन्य चाकू से वार कर दिया। इस हादसे में लड़की का एक भाई की मौके पर मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
डीजे बंद होने पर लड़के वालों ने की चाकू बाजी, दुल्हन के भाई की मौत, बिना शादी लौटी बारात

कुशीनगर में हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में बुधवार की रात लगभग एक बजे बारात में डीजे चलाने को लेकर हुए विवाद में वर पक्ष के लोगों ने लड़की के भाई व दो अन्य चाकू से वार कर दिया। इस हादसे में लड़की का एक भाई की मौके पर मौत हो गई। वही लड़की का दूसरा भाई व रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद वगैर शादी के ही बारात लौट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई में जुटी हुई है।

हाटा कोतवाली के पैकौली लाला निवासी मोहनलाल पासवान के घर बुधवार की रात उनकी लड़की की शादी थी। देवरिया जिले के थाना रुद्रपुर के जोगिया से बारात आयी हुई थी। द्वारपूजा, जयमाला कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात लगभग एक बजे गुरहथन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच दरवाजे पर बज रहे डीजे को लड़की पक्ष के लोगों ने बंद करा दिया। जिसको लेकर वर पक्ष के लोग आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान लड़की के भाई अजय पासवान पुत्र मोहन लाल उम्र 22 वर्ष, सत्यम पुत्र मोहन लाल उम्र 17 वर्ष व रिश्तेदार रामा पर धारदार चाकू वार कर लहूलुहान कर दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो पर एक्शन,सरकार ने टेलीग्राम-मेटा से जवाब मांगा

आनन फानन में लड़की पक्ष के परिजन तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में लड़की के भाई अजय पासवान की मौत हो गई। लड़की के एक अन्य भाई सत्यम व रिश्तेदार रामा उम्र 30 वर्ष का इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद लड़की की बिना शादी किये ही बारात वापस लौट गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल हाटा सुशील कुमार शुक्ला मय फोर्स मृतक लड़की के भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा वर पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया।

हाटा कोतवाल, सुशील कुमार शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पैकौली लाला में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में लड़का पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर लड़की के भाई व रिश्तेदार समेत तीन को घायल कर दिया है। लड़की के एक भाई की मौत हो गई है। पुलिस लड़की पक्ष की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज मामले जांच में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें