Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth from another community arrived at the monastery in the guise of a monk

साधु के भेष में मठ में पहुंचा गैर समुदाय का युवक, आईडी ने खोली पोल

  • रायबरेली के एक मठ में साधु संतों से दीक्षा लेने के लिए जम्मू कश्मीर का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक पहुंचगा। आईडी मांगने पर पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है। मठ के प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 05:42 PM
share Share

यूपी के रायबरेली के डलमऊ में स्थित मठ में साधु संतों से दीक्षा लेने के लिए जम्मू कश्मीर का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक पहुंच गया। युवक की आईडी मांगने पर पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है। वह जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। मठ के प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच युवक चकमा देकर फरार हो गया। मठ के प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देकर युवक को पकड़वाए जाने की मांग की।

डलमऊ की ऐतिहासिक धार्मिक नगरी में स्थित मठ में दीक्षा प्राप्त करने के लिए जम्मू कश्मीर का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक पहुंच गया। साधु के वेश में पहुंचे युवक ने मठ के प्रभारी और साधु संतों से भोजन कराए जाने का आग्रह किया। इस पर इस पर साधु संतों ने युवक की आईडी मांगी तो उसने आधार कार्ड दिखाने से मना कर दिया। बाद में साधु संतों के दबाव के चलते आईडी के तौर पर युवक ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया तो उसमें उसका पता जम्मू कश्मीर का लिखा था और वह भी दूसरे समुदाय का रहने वाला था।

 

ये भी पढ़े:भेड़िए ने सबके सामने ही बकरी को बनाया निवाला, बंदूक थाम रातभर गश्त लगाते रहे MLA

युवक की आईडी देखकर मठ के प्रभारी और साधु संत दंग रह गए। बड़े मठ के प्रभारी सुनील शास्त्री ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके पहले कि पुलिस पहुंचती साधु के वेश में युवक चकमा देकर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी पंकज सोनकर ने बताया बड़े मठ के प्रभारी ने सूचना दी थी कि जम्मू कश्मीर का रहने वाला एक युवक उनके मठ पर आया था। उसके ड्राइविंग लाइसेंस की आईडी पर जम्मू कश्मीर का पता लिखा था।युवक का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें