Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wolf attacked a goat in Bahraich MLA kept searching in the field all night with a gun

बहराइच में भेड़िए ने सबके सामने ही बकरी को बनाया निवाला, बंदूक थाम रात भर खेत खंगालते रहे भाजपा विधायक

  • बहराइच के सिसैय्या चूड़ामणि गांव में भेड़िया लोगों के सामने हा एक बकरी को उठा ले भागा। भेड़िया विधायक के घर के सामने लगे गन्ने के बड़े खेत में बकरी लेकर घुस गया। इसकी सूचना पाकर विधायक सुरेश्वर सिंह बहराइच से गांव पहुंचे और घेराबंदी करवाई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 17 Sep 2024 04:34 PM
share Share

यूपी के बहराइच के सिसैय्या चूड़ामणि गांव में सोमवार की देर शाम भेड़िया लोगों के सामने एक बकरी उठाकर भागा। यह देख ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। तब तक भेड़िया विधायक के घर के सामने लगे गन्ने के बड़े खेत में बकरी लेकर घुस गया। इसकी सूचना पाकर विधायक सुरेश्वर सिंह बहराइच से गांव पहुंचे और घेराबंदी करवाई। डीएफओ व वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर तक भेड़िए के बाहर न निकलने पर विधायक ने बंदूक थामकर दर्जनों ग्रामीणों संग गन्ने का खेत खंगालना शुरू किया, लेकिन खेत के एक किनारे लगी घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर चालक भेड़िया भाग निकला।

सिसैय्या के राम किशन की बकरी उसके दरवाजे पर बंधी थी। सोमवार की देर शाम अंधेरा होने को था। लोगों के सामने ही आए भेड़िए ने बकरी को उठा लिया और पलक झपकते ही लेकर भाग गया। ग्रामीण भेड़िए को दौड़ाते रहे किन्तु वह बकरी को लेकर विधायक के घर के सामने लगे गन्ने के खेत में घुस गया। घने गन्ने व किनारे लगी बड़ी- बड़ी झाड़ियों के चारों तरफ ग्रामीण नाके बंदी कर बैठ गए। बकरी लेकर खेत में भेड़िए के घुसने की सूचना मिलते ही विधायक बहराइच से गांव पहुंचे। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह व वन कर्मियों की टीम एवं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चारों तरफ से खेत की घेराबंदी करवाई।

वन कर्मियों ने खेत के एक किनारे जाल लगवाया और तीन तरफ तमाम ग्रामीणों, पुलिस कर्मियों व वन कर्मियों के साथ विधायक पंक्ति बनाकर हाथों में बंदूक थामकर मुस्तैद हो गए। दो ड्रोन कैमरों से खेत में भेड़िए के मूवमेंट की निगरानी की जा रही थी। काफी देर तक भेड़िए के बाहर न निकलने पर विधायक ने बंदूक लेकर भेड़िए की तलाश में गन्ने के खेत घुसकर ग्रामीणों संग हांका लगाना शुरू किया, लेकिन चालाक भेड़िया खेत के किनारे लगी झाड़ियों का फायदा उठाकर भेड़िया भाग निकला। खेत को खंगालने के दौरान बकरी का शव मिला।

ड्रोन ऑपरेटरों को लगाई फटकार

गन्ने के खेत में भेड़िए की घेरा बंदी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब डेढ़ घंटे में ड्रोन ऑपरेटर उसका मूवमेंट ट्रेस कर पाए। उसके बाद उनको भेड़िए के मूवमेंट की पिक्चर नहीं दिखा सके। इस पर विधायक ने ऑपरेटरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब ड्रोन कैमरे से भेड़िया खेत में दिखाई दे रहा था, तो फिर जब भागा तो क्यों नहीं दिखा। कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रात के सन्नाटे को चीरती रही मारो- मारो पकड़ो- पकड़ो की आवाज़

सोमवार देर रात 10 बजे तक सिसैय्या चूड़ामणि गांव के उस इलाके को मारो- मारो पकड़ो- पकड़ो की आवाज रात के सन्नाटे को चीरती रही। ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे टॉर्च व बंदूकों संग विधायक के साथ भेड़िए को मारने के लिए अक्रोशित दिखे।

ये भी पढ़े:झांसी में सियार ने किसान पर किया हमला, हाथ-मुंह नोचकर भागा

जनता से प्यारा नहीं भेड़िया दिखते ही मारा जाएगा

खूनी भेड़िया हमारी जनता से प्यार नहीं है। यदि वह वन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहा है, और हमलों की घटनाएं लगातार हो रही हैं। मासूम बच्चों वह जनता की जान सुरक्षित करने के लिए भेड़िया दिखाई पड़ते ही मारा जाएगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया बकरी का पोस्टमार्टम

गन्ने के खेत में भेड़िए का शिकार हुई बकरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। उसके लिए जिले से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने बकरी का विधिवत पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि गले में चार दांत धसने के निशान हैं। जानवर ने पेट को फाड़ कर खाने का भी प्रयास किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख