Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man was murdered with an axe in Kanpur body was found soaked in blood outside house

परिवारिक विवाद में गई जान! कानपुर में सब्जी विक्रेता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ मिला शव

कानपुर के सचेंडी के भौतीखेड़ा में सब्जी विक्रेता बाल गोविंद का रक्त रंजित शव गुरुवार को उनके घर के बाहर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण सिर में धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 6 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
परिवारिक विवाद में गई जान! कानपुर में सब्जी विक्रेता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ मिला शव

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सचेंडी के भौतीखेड़ा में 42 साल के सब्जी विक्रेता बाल गोविंद का रक्त रंजित शव गुरुवार को उनके घर के बाहर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। साथी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण सिर में धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

मूलरूप से औरैया के लखना ग्राम के रहने वाले बाल गोविंद की शादी सचेंडी के भौतीखेड़ा की सपना के साथ शादी हुई थी। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। बीते दो साल से वह ससुराल में परिवार के साथ रह रहे है। यहां वह सब्जी बेचकर परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह बाल गोविंद का रक्तरंजित शव घर के बाहर ही मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड बुलाकर जांच पड़ताल की। डीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार और ईट से वार कर हत्या की गई है। उनके परिवार में आपस में झगड़ा हुआ था। फिलहाल संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें:खाना बनाने आई थी कामवाली, युवक की नीयत बिगड़ गई, दोस्त के साथ मिलकर कुक का रेप
ये भी पढ़ें:शादीशुदा प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी, प्रेमी शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक आया

बलिया में चाचा-भतीजे की हत्या

उधर, बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार रात जमीन के विवाद को लेकर रामजीत यादव और उसके बेटे निरंजन, नीरज, मनीष व कुछ अन्य व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष के पंकज यादव (24) के घर में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें