Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Married girlfriend commits suicide by hanging boyfriend throws her body on railway track

शादीशुदा प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी, प्रेमी शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक आया

  • औरैया में अवैध संबंध के चलते महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से बचाने के लिए उसके दोस्त ने शव कंधे पर लादकर डीएफसी लाइन पर डाल दिया था। जिससे किसी ट्रेन से कटकर शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 5 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी, प्रेमी शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक आया

यूपी के औरैया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अवैध संबंध के चलते महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुद को पुलिस से बचाने के लिए उसके दोस्त ने शव कंधे पर लादकर डीएफसी लाइन पर डाल दिया था। जिससे किसी ट्रेन से कटकर शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उधर, पिता ने बेटी के आत्महत्या कर लेने की तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का खुलासा होने पर पुलिस सक्रिय हुई। महिला मित्र की कॉल डिटेल से युवक को दबोच लिया।

घटना का खुलासा करते हुए कार्यवाहक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि फफूंद थाना क्षेत्र के गांव राजा का पुर्वा का रहने वाला ब्रजेश यादव का पास के गांव की रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी। युवती विवाहित थी, लेकिन ससुराल से मतभेद चलने के कारण वह अपने मायके रह रही थी। घटना वाली रात युवती रेलवे कालोनी के पास बने युवक के कमरे में आ गई। युवक और युवती में बातें हुईं। इसके बाद युवक अपने घर खाना खाने के लिए चला गया। लौटकर जब वह वापस आया तो देखा कि एक पेड़ से दुपट्टे से फंदा बनाकर महिला ने आत्महत्या कर ली है।

ये भी पढ़ें:लड़के से बात करते देख बाप ने खोया आपा, बेटी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:एक-दूजे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ब्रजेश शव को फंदे से उतारा और शव को कंधे पर लाद कर वह रेलवे ट्रैक पर डाल आया। जिससे किसी मालगाड़ी से शव कट गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या आने पर पुलिस सक्रिय हुई। मृतका के फोन की कॉल डिटेल से भी पुलिस ने सुराग निकाले। सोमवार को पुलिस ने पाता पुल के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे आरोपित को जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस युवक पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें