Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man shot himself with his grandfather licensed gun

घरेलू कलह या कोई और वजह? गोरखपुर में युवक ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया

गोरखपुर में सोमवार की शाम को एक युवक ने अपने दादा के लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज ले आया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने ऐसा कदम उठाया होगा।

Pawan Kumar Sharma वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 12 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
घरेलू कलह या कोई और वजह? गोरखपुर में युवक ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया

यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल पकड़ी में सोमवार की शाम को एक युवक ने अपने दादा के लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज ले आया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल पकड़ी के ग्राम प्रधान पिपराइच थाने की पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उनके गांव के सुनील सिंह के 22 साल के बेटे सौरभ सिंह ने अपने दादा के लाइसेंसी असलहा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। घायल सौरभ को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने घटना के बारे में परिवारीजनों से बात की। एसपी नार्थ ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पूरा मामला परिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सोती बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, रेप के बाद फेंका, सदमे से पिता की मौत
ये भी पढ़ें:एक ही फंदे से लटककर सगे भाइयों ने दी जान, छोटे की मौत बर्दाश्त नहीं बड़ा भाई
ये भी पढ़ें:कार में गैंगरेप और हत्या मामले में कार्रवाई, रिमांड के बाद जेल भेजे गए आरोपी

उन्नाव में पत्नी और बेटियों की हत्या के बाद लगायी फांसी

उधर, उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अचलगंज थाने पर सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के साहब खेड़ा गांव निवासी अमित ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर के एक कमरे में अमित की पत्नी गीता और दो बेटियां के शव मिले। मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नही पाये गए।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया अमित ने पत्नी व दोनो बच्चियों की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। पड़ोसियों के अनुसार अमित अपने परिवार पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहता था। वह काफी समय से परेशान रहता था। मृतक के भाई ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और घरेलू समस्याओं से जूझ रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें