Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़two brothers committed suicide by hanging themselves from the same noose in gorakhpur

यूपी में एक ही फंदे से लटककर सगे भाइयों ने दी जान, छोटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका बड़ा भाई

गोरखपुर में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने उसी फंदे से लटक है।

Pawan Kumar Sharma गोरखपुरMon, 12 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक ही फंदे से लटककर सगे भाइयों ने दी जान, छोटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका बड़ा भाई

यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने भी रविवार देर रात को किसी समय कमरे में उसी कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवारीजन की सूचना पर पंहुची पुलिस ने बड़े भाई के शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये घटना गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लकुड़ी का है। रामगोविंद का 18 साल का बेटे सत्यम ने रविवार की शाम को घर के अंदर कमरा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवारीजनों की सूचना पर देर शाम करीब छह बजे पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिवार सत्यम की मौत से आहत था। इस बीच उसका 25 साल का बड़ा भाई संदीप जो कि मानसिक रूप बीमार बताया जा रहा है। उसने भी रविवार की रात में किसी समय उसी कमरे में उसी कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह जब बड़ा भाई दिखा नहीं तो परिवारीजन उसकी तलाश करते हुए कमरे में गए। जहां वह उसी कुंडी में फंदे के सहारे लटका हुआ था। यह देखकर परिजन पर दुख का पहाड़ टूट गया।

ये भी पढ़ें:कार में गैंगरेप और हत्या मामले में कार्रवाई, रिमांड के बाद जेल भेजे गए आरोपी
ये भी पढ़ें:सोती बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, रेप के बाद फेंका, सदमे से पिता की मौत

सूचना पर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बड़े भाई के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। परिवार में दोनों भाइयों के अलावा घर पर मां, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन मौजूद थी जबकि उनके पिता रामगोविंद बंगलुरु में नौकरी करते हैं। बेटों के खुदकुशी की सूचना पर पिता घर के लिए निकल पड़े हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें