Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Young man made a reel while feeding beer to puppies video viral

Video: युवक ने पिल्लों को बीयर पिलाते हुए बनाई रील, वीडियो अपलोड कर लिखा-एल्कोहल किड

  • आगरा में एक युवक ने पिल्लों को बीयर पिलाते हुए रील बनाई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ऐक्शन लेने की बात कही।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराWed, 2 Oct 2024 03:52 PM
share Share

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवक किसी भी हद से गुजर को तैयार हैं। यहां तक कि वह किसी की जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। नया मामला आगरा से सामने आया है। जहां युवक ने पिल्लों को बीयर पिलाते नजर आया। इसका वीडियो बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। वहीं, पुलिस मामले से बेखबर है।

वायरल वीडियो 30 सितंबर का बताया जा रहा है। तकरीबन 49 सेकेंड के इस वीडियो में युवक पहले एक पिल्ले को बीयर पिलाता है। थोड़ी ही देर में और पिल्ले आसपास आ जाते हैं, उन्हें भी वह बीयर पिला देता है। पिल्लों को चुल्लू से बीयर पिलाने के बाद युवक खुद भी बीयर पीता है। पूरे मामले का दूसरा युवक वीडियो बना रहा होता है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक शास्त्रीपुरम के रहने वाले हैं। एक युवक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को अल्कोहल किड लिखकर अपलोड किया है। जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख पशु प्रेमियों में आक्रोश है उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कार्रवाई करने की मांग की।वहीं, सिकंदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:हाईटेंशन तार को छू गई लोहे वाली सीढ़ी, करंट लगने से जिंदा जला युवक, वीडियो वायरल

अमेठी में संकेतक बोर्ड पर लटककर युवक ने किया पुलअप

अमेठी से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक 10 मीटर ऊंचे लगे संकेतक बोर्ड पर लटककर पुलअप करता हुए नजर आया। वउसके साथ एक अन्य युवक भी बोर्ड के ऊपर मौजूद था हालांकि उनका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो एनएच 931 पर अमेठी कोतवाली अंतर्गत हाइवे के किनारे एक संकेतक बोर्ड का है। वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस वायरल वीडियो की पड़ताल में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें