एसडीओ की गाड़ी के नीचे पेट्रोल और माचिस लेकर लेट गया युवक, बिल सही न होने से था परेशान
- लखीमपुर खीरी जिले में बिजली विभाग के एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने पावर हाउस पर जमकर हंगामा काटा। आक्रोशित युवक पेट्रोल की बोतल व मार्च लेकर एसडीओ की निजी कार के नीचे लेट गया।
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बिजली विभाग के एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने पावर हाउस पर जमकर हंगामा काटा। आक्रोशित युवक पेट्रोल की बोतल व मार्च लेकर एसडीओ की निजी कार के नीचे लेट गया। इससे हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार आनन-फानन में उसका बिल जमा कर युवक को शांत किया गया।मितौली क्षेत्र के मदारपुर गांव के रहने वाले अरुण दीक्षित ने बताया कि उसके पिता राम सरन के नाम बिजली कनेक्शन है। जनवरी में उसका बिल 1,06,717 रुपए था। उस समय ओटीएस योजना के तहत उससे बिजली विभाग के लोगों ने करीब 62,000 रुपए बिजली बिल शून्य करने के लिए मांगे थे।
अरुण दीक्षित का आरोप है कि उसने एसडीओ हबीब खान को 15 जनवरी 60,000 दिए थे। इस पर उसे 16 जनवरी को 21,444 रुपए की रसीद पकड़ा दी गई थी। अरुण दीक्षित जनवरी माह से ही अपना बिल शून्य करने के लिए एसडीओ, पावर हाउस व अन्य कर्मचारियों के चक्कर लग रहा था। हर बार उसे ओटीएस योजना फिर से चालू होने का भरोसा देकर टरकाया जा रहा था। अभी हाल ही में जब 15 दिसंबर से ओटीएस योजना चालू हुई तो वह फिर से जिम्मेदारों पर अपना बिल शून्य करने का दबाव बनाने लगा। पहले की तरह इस बार भी उसे आश्वासन ही मिला।
आखिरकार शनिवार को वह एक बार फिर पावर हाउस पहुंचा। युवक ने एसडीओ से शेष पैसे जमा कर बिल शून्य करने की बात कहने लगा। इस पर बात बिगड़ गई। वह एक बोतल में पेट्रोल और माचिस लेकर एसडीओ की निजी कार के नीचे लेट गया। इससे हड़कंप मच गया। वह बिना बिजली बिल शून्य कराए मौके से न जाने और जबरदस्ती करने पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की जिद पर अड़ गया। करीब 3 घंटे चले मान मनौव्वल के बाद आखिरकार उसका शेष बिल 48,797 रुपए जमा उसे रसीद दी गई। तब जाकर युवक शांत हुआ।
एसडीओ हबीब खान ने बताया कि युवक द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। उन्होंने किसी से भी पैसा नहीं लिया है। सोनू अवस्थी नाम के एसएसओ ने पैसा लेकर जमा नहीं किया था। उसके वेतन से पैसा काटते हुए युवक का बिल जमा किया गया है।