Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Young man lay down on the roof of a train at PDDU junction superfast express had to be stopped for an hour

ट्रेन की छत पर जाकर लेट गया युवक, नीचे उतारने में छूटा पसीना, एक घंटे रोकनी पड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • यूपी के पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार की आधी रात तब हड़कंप मच गया। जब एक एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर विक्षिप्त युवक जाकर लेट गया। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़ंकप मच गया। ओएचई तार के बिजली आपूर्ति ठप कर आरपीएफ ने सीढ़ी लगाकर युवक को उतारा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, पीडीडीयू नगरSat, 15 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की छत पर जाकर लेट गया युवक, नीचे उतारने में छूटा पसीना, एक घंटे रोकनी पड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

यूपी के पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार की आधी रात तब हड़कंप मच गया। जब पाटलिपुत्र बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक जाकर लेट गया। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़ंकप मच गया। कोच की छत के ऊपर 35 हजार बोल्ट युक्त ओएचई तार के कारण कोई भी चढ़ने की हिम्मत नहीं दिखा सका हालांकि ओएचई तार के बिजली आपूर्ति ठप कर आरपीएफ ने सीढ़ी लगाकर युवक को उतारा। इसके बाद विभागीय कर्मचारी राहत की सांस लिए। वही लगभग घंटे भर बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

पाटलिपुत्र से बैंगलुरु जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस बीते शुक्रवार की देर रात पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही खड़ी हुई एक 30 वर्षीय विक्षिप्त युवक स्लीपर के एस 2 कोच की छत पर चढ़ गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के यात्री किसी अनहोनी को लेकर शोर मचाने लगे। इससे युवक ऊपर ही ऊपर आगे बढ़ता गया और थर्ड एसी के बी 5 पर चला गया। ट्रेन की छत पर ही लेट गया। उधर, सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत मौके पर पहुंचे और युवक को बिस्कुट और 500 का नोट दिखाकर उतरने का लालच दिए। लेकिन वह राजी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:लखनऊ मेट्रो की नई पहल,बर्थडे पार्टी या प्री वेडिंग शूट के लिए बुक करा सकेंगे कोच
ये भी पढ़ें:दूल्हे के साथ हो गया खेला, ननद के कमरे में घुसकर दुल्हन ने किया कांड

पुलिस ने कंट्रोल को सूचना देकर ओएचई तार का बिजली आपूर्ति ठप कराया गया। फिर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने सीढ़ी लगाकर युवक को बोगी से उतारा। इस दौरान ट्रेन घंटे भर की देरी से आगे के लिए रवाना हुई। इसके बाद रेल विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं, युवक के नीचे उतराने के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें