Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़book coaches for birthday parties or pre wedding shoots in Lucknow Metro

लखनऊ मेट्रो की नई पहल, बर्थडे पार्टी या प्री वेडिंग शूट के लिए अब बुक करा सकेंगे कोच, इतने रुपये में होगी बुकिंग

लखनऊ मेट्रो ने एक खास पहल शुरू की है। अगर आप बर्थडे हो या प्री वेडिंग शूट, अपनी पार्टी को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो मेट्रो कोच बुक करा सकते हैं। यानी मेट्रो के सफर के अलावा अब आप पार्टी भी हो सकेंगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ मेट्रो की नई पहल, बर्थडे पार्टी या प्री वेडिंग शूट के लिए अब बुक करा सकेंगे कोच, इतने रुपये में होगी बुकिंग

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की लखनऊ मेट्रो ने एक खास पहल शुरू की है। अगर आप बर्थडे हो या प्री वेडिंग शूट, अपनी पार्टी को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो मेट्रो कोच बुक करा सकते हैं। यानी मेट्रो के सफर के अलावा अब आप पार्टी भी हो सकेंगी। मेट्रो में बच्चे, परिवार और यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में यात्रा करते हुए एक यादगार अनुभव का लुत्फ उठा सकते हैं।

यूपी मेट्रो इस पहल पर परिवार और सामाजिक समूह इन समारोहों को चुन रहे हैं। इसके अलावा महिला समूहों ने मेट्रो ट्रेनों के अंदर किटी पार्टियों की मेजबानी शुरू कर दी है। अपने प्री-वेडिंग के लिए यूपी मेट्रो ने पेशेवर फोटोशूट के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनें भी खोल दी हैं। मेट्रो के आकर्षक इंटीरियर और सुंदर शहर के दृश्य यादगार तस्वीरों के लिए एक बेहतरीन पृष्ठभूमि मुहैया कराते हैं। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार से मुताबिक ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का एक अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं।

10 दिन पहले करानी होगी बुकिंग, पूछताछ नंबर जारी

यूपीएमआरसी के मुताबिक इवेंट से करीब 10 दिन पहले मेट्रो की बुकिंग करानी होगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति मेट्रो के Upmrclpress@upmrcl.co.in या मोबाइल नंबर 9696104938 पर संपर्क कर सकता है।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, दिन की फ्लाइट शाम को उड़ी
ये भी पढ़ें:यूपी में अतुल सुभाष जैसा मामला, बीवी और ससुरालियों से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

10 हजार सिक्योरिटी मनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएमआरसी ने एक कोच बुकिंग की फीस 5 हजार रुपये रखा है। साथ ही 10 हजार रुपये की सिक्योरिटी भी जमा करनी होगी जो बाद में वापस मिल जाएगी। इसके अलावा अधिकतम यात्रियों की संख्या 20 रहेगी। वहीं, पार्टी का समय 4 घंटे रहेगा। अगर इससे अधिक समय लगता है तो प्रति घंटे 2 हजार रुपये अलग से लगेंगे। अगर मेट्रो में कोई नुकसान हुआ तो सिक्योरिटी फीस से पैसा काट लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें