Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़barber massaged customer face by spitting on it

Video: सैलून वाले की घिनौनी हरकत, ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर की मसाज, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

कन्नौज के एक नाई की घिनौनी हरकत सामने आई है। जहां उसने अपने सैलून में एक युवक की थूक से मसाज की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कन्नौज के एक नाई की घिनौनी करतूत हरकत सामने आई है। सैलून में उसने थूक लगाकर एक युवक की मसाज की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 15 दिन पुराना है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और बुधवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो मंगलवार से ही वायरल हो रहा है। जिसमें एक सैलून संचालक थूक लगाकर एक युवक के चेहरे पर मसाज कर रहा है। साथ ही वह मोबाइल से इसका वीडियो भी बना रहा है। ये मामला तालग्राम के छिबरामऊ चौराहे की बताई जा रही है। जिसके बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे सैलून संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद इस संबंध में प्रशिक्षु सीओ कपूर कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया।

सैलून संचालक गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी सैलून संचालक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के निर्देश पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि पुलिस मसाज कराने वाले युवक के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाई है। एसपी अमित कुमार आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर प्रशिक्षु सीओ कपूर कुमार ने वायरल वीडियो की जांच की। पता चला कि वीडियो नगर के जेरकिला मोहल्ले के यूसुफ का है। पुलिस ने पहचान करने के बाद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

 

ये भी पढ़ें:सैलून में थूक लगाकर ग्राहक का मसाज कर रहा था नाई, गिरफ्तार

शामली से भी सामने आया था थूक से मसाज करने का मामला

इससे पहले ऐसा ही मामला शामली से सामने आया था। जहां जून में सैलून में युवक के थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल हुआ था। थाना भवन क्षेत्र के भनेडा उद्दा के बस स्टैंड के पास स्थित सैलून संचालक अमजद ऊर्फ इरफान ने एक युवक के चेहरे की मसाज थूक से की। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा था कि क्या ये मसाज हलाला है? वहीं कुछ ने खूब खरीखोटी सुनाई थई। लोग इसे अश्लील और घिनौना बताते हुए एक्शन लेने की बात कही थी। हालांकि इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी नाई को गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें