Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़You will get 5 lakh rupees for making a girl pregnant cyber fraud with a youth in Prayagraj

अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये...अनोखे ऑफर से झांसे में आया युवक, जानें पूरा मामला

  • प्रयागराज में एक युवक को फेसबुक पर अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने का जॉब दिखा। सैलरी सुख-सुविधा के साथ 5 लाख रुपये था। युवक विज्ञापन देख झांसे में आ गया। विज्ञापनकर्ताओं ने उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 28000 रुपये वसूल लिए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 21 Sep 2024 06:58 PM
share Share

यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। नया मामला गंगापार के मऊआइमा क्षेत्र से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने पांच लाख रुपये सैलरी पर अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने के लिए जॉब ऑफर की। इस ऑफर को देख एक युवक झांसे में आ गया। फिर साइबर ठगों ने उससे संपर्क कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 24800 रुपये भेज दिए। इसके बाद तीन लाख रुपये की ओर डिमांड की तो युवक को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ।

ये मामला मऊआइमा के बाकराबाद क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले अल्ताफ खान नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक अनोखा विज्ञापन देखा। जिसमें लिखा था कि अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने की जॉब है और सैलरी पांच लाख रुपये के साथ सुख-सुविधा भी दी जाएगी। युवक ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो विज्ञापन देने वाले ने उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 800 और फिर बाद में 24 हजार रुपये भेज दिए। विज्ञापनकर्ताओं ने युवक से दोबारा तीन लाख रुपये की डिमांड की लेकिन जब उसने रकम नहीं भेजी तो शातिरों ने दोबारा फोन किया।

ये भी पढ़ें:एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, युवती को कार से कुचलकर मार डाला

साइबर जालसाजों ने एसपी, डीएसपी की प्रोफाइल फोटो लगे नंबरों से कॉल कर अल्ताफ पर पैसे देने का दबाव बनाने लगे। साथ ही मुकदमा दर्ज कर फंसाने की धमकी भी दी। युवक ने घबराकर गांव के समाजसेवी डॉ. श्यामबाबू पटेल को इसकी जानकारी दी। फिर पीड़ित ने साइबर क्राइम प्रयागराज को शिकायती पत्र दिया। डीसीपी क्राइम ने पीड़ित युवक को जांच कर पैसे वापस दिलाने की बात कही। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी कई युवक साइबर ठगों का शिकार बन चुके हैं लेकिन लोकलाज के डर से उन्होंने शिकायत नहीं दर्ज करवाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें