एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, कहीं और शादी तय होने पर युवती को कार से कुचलकर मार डाला
- गोरखपुर में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की शादी कहीं और तय होने पर उसे सरेआम कार से कुचलकर मार डाला। फिर कार को डिवाइडर से भिड़ा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यूपी के गोरखपुर जिले से एक सनसीखेज मामला सामने आया है। जहां एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की शादी कहीं और तय होने पर उसे सरेआम कार से कुचलकर मार डाला। सिरफिरे ने यह तय कर लिया था कि अगर युवती उसकी नहीं हो सकती है तो वह उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। गुरुवार को पुलिस ने कुशीनगर के सुकरौली निवासी आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुशीनगर जिले के सुकरौली क्षेत्र के गणेशपुर के रहे वाले विरेंद्र यादव के बेट प्रिंस की गीडा इलाके के बरहुआ में गोपाल यादव के यहां ननिहाल है। अपने मामा के यहां आते-जाते प्रिंस का गांव की युवती से परिचय हो गया और दोनों बातचीत करने लगे। करीब चार साल से यह सिलसिला चल रहा था। प्रिंस यादव ने इस बातचीत को प्यार समझ बैठा और शादी का दबाव बनाने लगा। जबकि लड़की के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। युवती ने भी उससे दूरी बना ली। मई 2024 से उनके बीच बातचीत एकदम बंद हो गई थी।
हाइवे पर युवती को कार से रौंदा
इस बीच युवती की शादी तय हो गई। नवंबर में तिलक चढ़ाने की तैयारी थी। जब प्रिंस को इसकी जानकारी हुई तब वह शादी तोड़कर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब इसमें वह सफल नहीं हुआ तब उसने युवती की हत्या का प्लान बना लिया। बुधवार की सुबह वह कार से युवती के गांव पहुंचा उसने गांव का एक चक्कर लगाया। युवती कॉलेज जाने के लिए निकल रही थी। यह देख कर वह सीधे मुख्य रोड पर आ गया। 10.45 बजे युवती जैसे ही गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर पहुंची, उसी दौरान तेज रफ्तार कार से उसने रौंद दिया।
हत्या के बाद वह कार लेकर भागना चाहता था लेकिन अभी उसे ठीक से गाड़ी नहीं चलाने आती थी। इसलिए कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसकी पहचान सामने आ गई। इसके बाद परिवारीजन दुर्घटना की जगह हत्या का आरोप लगाने लगे। गुरुवार की सुबह युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि युवती को आरोपी युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था लेकिन युवती या उसके घरवालों ने लोक-लाज बस इस घटना को छिपाए थे। उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर उसे सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। नवंबर माह में युवती का तिलक कार्यक्रम होना था। उसके एक साल बाद यानी साल 2025 में नंवबर माह में उसकी शादी होनी थी।
प्रिंस का नंबर ब्लॉक कर दी थी
युवती ने भाई ने बताया कि बहन के पास बार-बार प्रिंस फोन करता था, बहन ने परेशान होकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद वो रास्ते में परेशान करने लगा। जब उसे बहन की शादी तय होने की बात पता चली तो वह बहन पर दबाव बनाने लगा। वह चाहता था कि बहन उससे शादी करे। बहन ने इनकार कर दिया तो उसने इस तरह घटना को अंजाम दिया।
प्रिंस ने पांच सौ रुपये रोजाना पर ली थी कार
प्रिंस यादव बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। वह किसान पीजी कॉलेज हाटा में पढ़ता है। हाल में उसने हत्या की योजना बनाई तो गांव के राजीव प्रजापति से पांच सौ रुपये रोजाना के हिसाब से उनकी कार किराये पर ली। दस दिन से प्रिंस के पास कार थी। प्रिंस को ठीक से कार चलाने नहीं आती थी,लिहाजा शुरू में उसने दुर्घटना कर दिया था। कार कुछ डैमेज हो गई थी। तीन दिन तक वह गैराज में ही खड़ी थी। जब बनकर आ गई तब उसने खुद कार को ठीक से चलाने के लिए सीखा और मंगलवार की रात में वह कार से ही अयोध्या गया था। बुधवार की सुबह नौ बजे अयोध्या से आया था। प्रिंस के पास डीएल है या नहीं पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।
मां ने डांटा था तब भी पीछा करता रहा प्रिंस
भाई ने बताया कि तीन माह से प्रिंस उसके बहन को परेशान कर रहा था। मां ने उसे एक बार फटकार भी लगाई थी। गांव में ननिहाल होने के बहाने वह बार-बार गांव में आता-जाता था। बहन ने अपनी सारी बात मां से बताई थी, लेकिन वह डर के कारण उसने पूरी बात नहीं बताई। मां को लगा कि डांटने के बाद उसे समझ आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इसके बाद भी परेशान करता रहा।