Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government will pay Atul Kumar IIT fees for four years

दिहाड़ी मजदूर के बेटे की मदद के लिए आगे आई योगी सरकार, 4 साल तक भरेगी IIT की फीस

  • अतुल कुमार का आईआईटियन बनने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने अतुल कुमार के लिए धनबाद IIT में दाखिला दिलाने का फैसला दिया, अब योगी सरकार उनकी मदद को आगे आ गई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरWed, 2 Oct 2024 10:11 PM
share Share

मुजफ्फरनगर के रहने वाले अतुल कुमार का आईआईटियन बनने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने अतुल कुमार के लिए धनबाद आईआईटी में दाखिला दिलाने का फैसला दिया, अब योगी सरकार उनकी मदद को आगे आ गई है। योगी सरकार ने आईआईटी धनबाद में प्रवेश दिलाने के लिए अब उनसे प्रदेश की छात्रवृत्ति योजना के तहत समाज कल्याण विभाग से पूर्ण फीस का खर्च स्कालरशिप के माध्यम से वहन करने का वादा किया है। बुधवार को अतुल कुमार के पास प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का फोन आया। जिसमें उन्होंने उनके दाखिले के साथ पूर्ण फीस वहन करने का आश्वासन दिया।

जिले के खतौली तहसील के टिटौड़ा गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में प्रवेश फीस जमा न हो पाने के कारण रुक गया था। अतुल ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग शाखा में सीट पाई थी, लेकिन 24 जून तक फीस जमा न कर पाने के कारण उसका एडमिशन अटक गया था। परिवार ने सभी प्रयास करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप और मामले के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद सरकार ने छात्र की पूरी मदद करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश देते हुए अतुल के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस सहयोग के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें:भाग्यशाली हूं… SC के फैसले से अतुल की खुशी का ठिकाना नहीं; IIT में मिलेगा दाखिल

चार साल तक मिलेगी अतुल को स्कॉलरशिप

 

यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र के परिजनों व अतुल कुमार से बुधवार को फोन पर वार्ता की। अतुल ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी पूरी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने आईआइटी धनबाद से भी संपर्क कर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया अतुल कुमार की की शुरुआती फीस जमा करने के साथ पूरी पढ़ाई के दौरान चार वर्ष तक स्कॉलरशिप के माध्यम से उनकी फीस जमा होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें