Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government took action against 2.5 lakh employees in UP who did not provide details of their properties

यूपी सरकार ने ढाई लाख कर्मचारियों का अगस्त का वेतन रोका, योगी की सख्ती से हड़कंप

यूपी के ऐसे ढाई लाख कर्मियों पर योगी सरकार का ऐक्शन लिया जिन्होंने मानव सम्पदा पोर्टल पर अपनी संपत्तियों का ब्योरा नहीं दिया है। विभाग ने इन सभी कर्मियों का अगस्त माह का वेतन रोका दिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 11:51 PM
share Share

यूपी में योगी सरकार की सख़्त हिदायत के बाद भी 2,44,565 राज्य कर्मियों ने मानव सम्पदा पोर्टल पर अपनी संपत्तियों का ब्योरा नहीं दिया है। विभागों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़, अब इन कर्मियों पर ऐक्शन लिया गया है। विभाग ने अगस्त माह का वेतन रोका दिया गया है। सरकार की सख्ती से हड़कंप मच गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने राज्य कर्मियों को 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से मानव सम्पदा पोर्टल पर चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा देने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद सभी कर्मियों ने अपनी संपत्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ मात्र 71 फ़ीसदी कर्मियों ने ही अपनी सम्पत्तियों की जानकारी ऑनलाइन की है।

प्रदेश के सरकारी विभागों में 846640 राज्य कर्मचारी हैं। मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी 602075 कर्मियों ने ही मानव सम्पदा पोर्टल पर अपनी संपत्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज किया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी आईएएस और पीसीएस की तर्ज़ पर ऑनलाइन अपनी संपत्तियों का ब्योरा देना होगा।

इसमें शिक्षकों के साथ निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों को शामिल नहीं किया गया था।मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी कर्मियों ने संपत्तियों का ब्योरा देने में हीलाहवाली दिखाई है। शासन इसको लेकर सख़्त नाराज़ है। सम्पत्तियों का ब्योरा न देने वाले कर्मियों के ख़िलाफ़ वेतन रोकने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जा सकती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें