Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi cabinet meeting today good news for farmers sugarcane prices will increase many important decisions will be taken

योगी सरकार किसानों को देगी खुशखबरी, बढ़ेंगे गन्ना के दाम, यूपी कैबिनेट मीटिंग में आज होंगे कई अहम फैसले

  • योगी सरकार किसानों को खुशखबरी देगी। योगी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले हो सकते हैं। गन्रा के दाम बढ़ने पर बैठक में फैसला हो सकता है। यूपी विधानमंडल बजट सत्र पर फैसला हो सकता है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार किसानों को देगी खुशखबरी, बढ़ेंगे गन्ना के दाम, यूपी कैबिनेट मीटिंग में आज होंगे कई अहम फैसले

यूपी के किसानों को योगी सरकार आज खुशखबरी दे सकती है। सीएम योगी की अध्यक्षता में आज शाम पांच बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग की बुलाई गई। ये कैबिनेट बैठक कई मामलों में अहम मानी जा रही है। कैबिनेट बैठक में गन्ना के दाम बढ़़ने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही यूपी विधानमंडल बजट सत्र के बुलाने पर निर्णय हो सकता है। साथ ही आबकारी पॉलिसी पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही औद्योगिक बिकास विभाग के प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा, नई निर्यात नीति को मंजूरी मिल सकती है। निर्यात नीति के लिए 2025 से 2030 के लिए प्रस्ताव किए गए हैं।

आपको बता दें कि यूपी सरकार ने 2023-24 में गन्ना मूल्य 20 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाया गया था। वर्तमान में गन्ने का एफआरपी अगैती प्रजाति के लिए 370, सामान्य प्रजाति के लिए 360 और रिजेक्टैड प्रजाति के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल है। इस बार पेराई सत्र शुरू हुए कई महीने गुजरने के बाद भी गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। यूपी में पिछले 7 सालों में केवल तीन बार गन्ने के दाम 10, 25 और 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा है। ऐसे में लंबे समय से इंतजार कर रहे गन्ना किसानों को आज अच्छी खबर मिलेगी। योगी कैबिनेट की मीटिंग में गन्ना के दाम बढ़ने पर फैसला हो सकता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, बरसीं सौगातें
ये भी पढ़ें:एक्सप्रेसवे की सौगात के साथ योगी कैबिनेट मीटिंग में हो सकते हैं ये अहम फैसले

वहीं आबकारी पॉलिसी पर मुहर लग सकती है। बीते दिन वित्त मंत्री ने कहा था कि आबकारी मद में इस साल जनवरी में कुल 3356.26 करोड़ रुपये मिले। जबकि पिछले साल जनवरी में 4968.02 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। यह कमी 2025-26 की आबकारी नीति घोषित नहीं होने के कारण कमी दिख रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें