Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi cabinet meeting important decisions today up cabinet proposals

योगी कैबिनेट बैठक में 13 अहम फैसले, अयोध्या में डे केयर स्कूल, हाथरस में मेडिकल कॉलेज और क्या-क्या

लखनऊ में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 1्र3 फैसलों पर मुहर लगी हे। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। अयोध्या डे केयर स्कूल बनेगा। वहीं हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को लेकर फैसला हुआ है। नई टाउनशिप में टैक्स को मंजूरी मिल गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
योगी कैबिनेट बैठक में 13 अहम फैसले, अयोध्या में डे केयर स्कूल, हाथरस में मेडिकल कॉलेज और क्या-क्या

लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान अहम को प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। बेठक में कुल 15 फैसलों पर मुहर लगी हे। योगी सरकार पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ाया दिया है। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अयोध्या डे केयर स्कूल बनेगा। वहीं हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को लेकर फैसला हुआ है। इसके साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश आवास विभाग के यूपी हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन का प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है।

इन प्रस्तावों पर मुहर

1- यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआइ करेगी।

2-कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005, 2014 और उप्र टाउनशिप नीति-2023 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं और विकास प्राधिकरणों द्वारा स्वीकृत अथवा संचालित आवासीय परियोजनाओं में गृह कर, जल कर इत्यादि के संबंध में फैसले हुए हैं।

3-अयोध्या में मंदबुद्धि छात्रों के लिए 4000वर्ग मीटर जमीन ब्रम्हकुंड अयोध्या में नजूल गाटा-संख्या-695 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में फैसले हुए।

4-अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांस्फर करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।

5-परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव किए जाने के संबंध में—नई अधिसूचना जारी की जाएगी।

6—प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।

7-हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण

8-उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में

ये भी पढ़ें:योगी कैबिनेट में किसानों को होली का तोहफा, बढ़ी गेहूं की MSP, जानें सभी फैसले
अगला लेखऐप पर पढ़ें