फिलिस्तीन का झोला ले घूम रहीं कांग्रेस नेत्री, यूपी वाले इजरायल में कमा रहे; योगी ने प्रियंका गांधी को घेरा
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को संसद में फिलिस्तीन लिखा झोला ले जाने पर घेरा है। योगी ने कहा कि यूपी के नौजवान इजरायल में कमाते हैं और पैसा घर भेजते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को संसद परिसर में फिलिस्तीन लिखे बैग ले जाने के लिए घेरा है। सोमवार को प्रियंका कांधे पर टांगने वाला एक ऐसा झोला लेकर संसद गई थीं जिस पर अंग्रेजी में Palestine लिखा हुआ था। पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने प्रियंका के इस कदम की तारीफ में कहा कि जवाहरलाल नेहरू की परनातिन से इसी की उम्मीद थी, जो साहस पाकिस्तान में कोई सांसद नहीं दिखा सका।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने कहा- “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं। और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं। यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक नौजवान निर्माण कार्य करने के लिए इजरायल गए हैं। वहां हर नौजवान को रहना फ्री, खाना फ्री और डेढ़ लाख ऊपर से मिल रहे हैं। पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है। अभी इजरायल के राजदूत आए थे। उन्होंने कहा कि हम यूपी के और भी नौजवान ले जाना चाहेंगे क्योंकि यूपी का नौजवान अच्छा काम कर रहा है। नौजवानों के स्किल की ताकत पूरी दुनिया मान रही है। आप मानकर चलिए कि वो नौजवान जब डेढ़ लाख रुपए भेजता है अपने घर तो प्रदेश के ही विकास में योगदान देता है। हमें उन नौजवानों का अभिनंदन करना चाहिए।”
बैग का जवाब बैग से, प्रियंका गांधी ने अब उठाया बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए झोला
प्रियंका गांधी के कल फिलिस्तीन लिखे बैग ले जाने पर सोशल मीडिया पर काफी टीका-टिप्पणी हुई थी। इसके बाद प्रियंका गांधी मंगलवार को उसी तरह का दूसरा बैग लेकर संसद गईं जिस पर लिखा था- बांग्लादेश के हिन्दुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों। प्रियंका ने कल संसद में बांग्लादेश में हिन्दुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों पर हमले के खिलाफ आवाज उठाई थी।