Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government increased allowance for cows cow rearing may be included in curriculum

योगी सरकार ने गायों के लिए भत्‍ता बढ़ाया, पाठ्यक्रम में शामिल हो सकता है गो पालन

  • यूपी में निराश्रित गायों के भरण-पोषण के लिए दी जाने वाली राशि को 30 से बढ़ाकर 50 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वृहद गो संरक्षण केन्द्रों की इकाई निर्माण लागत 120 लाख रुपये से बढ़ाकर धनराशि 160.12 लाख रुपये करते हुए 543 वृहद गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, महाकुंभ नगरSun, 9 Feb 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार ने गायों के लिए भत्‍ता बढ़ाया, पाठ्यक्रम में शामिल हो सकता है गो पालन

Cow Allowance: योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने निराश्रित गायों के भरण-पोषण के लिए दी जाने वाली राशि को 30 से बढ़ाकर 50 रुपये करने का निर्णय लिया है। उत्‍तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की अहम बैठक शनिवार को महाकुम्भ नगर में हुई। विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में वृहद गो संरक्षण केन्द्रों की इकाई निर्माण लागत 120 लाख रुपये से बढ़ाकर धनराशि 160.12 लाख रुपये करते हुए 543 वृहद गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि गाय और गो पालन को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर प्रदेश सरकार विचार कर रही है, जिससे गाय और गाय के दूध के महत्व के संबंध में बच्चों का ज्ञानवर्धन किया जा सके।

प्रदेश के जिलों में संचालित गो संवर्धन कोष की धनराशि से राजमार्गों, राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पशुपालकों के पशुओं में रेडियम बेल्ट व गो आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में गोबर, गोमूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाने के लिए तकनीक का विकास कर पशुपालकों तथा गो आश्रय स्थल संचालकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार ने गो संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए 7,713 गो आश्रय स्थलों में 12,43,623 निराश्रित गोवंशों को आश्रय प्रदान किया है।

ये भी पढ़ें:योगी के सटीक जातीय गणित से जीते मिल्‍कीपुर, फैजाबाद में मिली हार का दंश भी दूर

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 1,05,139 लाभार्थियों को 1,62,625 निराश्रित गोवंश सुपुर्द किए गए हैं, जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को प्रति माह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। कृत्रिम गर्भाधान के लिए सेक्सड सीमेन डोज की कीमत 700 से घटाकर 100 कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में पीछा नहीं छोड़ रही सर्दी, रात में बढ़ी ठिठुरन; 14 से बदलेगा मौसम

मकर संक्राति के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर चिह्नित कुपोषित परिवारों को 1511 निराश्रित गोवंशों की सुपुर्दगी की गयी। बैठक में प्रदेश स्तरीय अधिकारी तथा प्रयागराज, विंध्याचल और वाराणसी मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें