Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yesterday has taught me this lesson akhilesh yadav could not go to jpnic again cornered bjp

'ये सीख दे गया बीता कल...', JPNIC न जा पाए अखिलेश यादव BJP को फिर घेरा

  • समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्‍ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) न जाने देने के लिए शनिवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, 'जयप्रकाश जी ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था, सरकार को कल जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।'

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 03:02 PM
share Share

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्‍ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) न जाने देने के लिए शनिवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्‍यतिथि के मौके पर लखनऊ के लोहिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के बाद जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण से रोके जाने के मुद्दे को उठाया। यही नहीं सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट कर उन्‍होंने इशारों-इशारों में निशाना साधा। उन्‍होंने लिखा- 'ये सीख दे गया बीता कल, न चले हमेशा छल का बल, अंत में होगी सत्य की जीत, यही है ‘भारतवर्ष’ की रीत!

बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश यादव को सुरक्षा कारणों से जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) नहीं जाने देने दिया गया था। इसे लेकर गुरुवार की रात से बवाल शुरू हुआ था जो शुक्रवार को दिन भर जारी रहा। अखिलेश के घर के बाहर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुटे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया था। शनिवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ के लोहिया पार्क पहुंचे और डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जयप्रकाश जी ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था, सरकार को कल जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। यह कहना कि आप नहीं जा सकते क्योंकि जानवर हैं, तो जानवर तो हर जगह हैं। हर सड़क पर हैं। तो क्या हम भी सड़क पर नहीं चल सकते? बीजेपी का विकास समाजवादियों के सामने फीका है। जेपीएनआईसी आज भी सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लगता है। ये विध्वंसक लोग हैं। ये जातिवादी लोग हैं।

अखिलेश ने कहा कि यह देश सबका है। संविधान सबको अधिकार देता है। ये लोग संविधान से बनी हर चीज को यह उलटना चाहते हैं। ये वे लोग हैं जो नफरत पर राजनीति करना चाहते हैं। जो भेदभाव पर राजनीति करना चाहते हैं। यह वे लोग हैं जो धर्म जातियों को लड़ा कर राजनीति करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि देश को यह एहसास हो रहा है कि भाजपा की भेदभाव की राजनीति काम नहीं आने वाली है।

मोहन भागवत पर बोले अखिलेश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि कौन क्या कह रहा है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। जब भारत को अपनी विदेश नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश की रक्षा करनी चाहिए थी। तब ये लोग कहां थे? मुझे कुछ नहीं कहना है। यह देश सबका है। आजादी के बाद जब देश बना, तो सब साथ थे। मुसलमान भी साथ थे। देश के लिए मुसलमानों ने भी कुर्बानियां दी हैं। संविधान के अनुसार हमें सबको बराबर समझना होगा। मोहन भागवत के जब पत्थर फेंके जाएं तो कमजोरों के साथ खड़ा होना चाहिए वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि यह सच है कि कमजोरों के साथ खड़ा होना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें