Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Work stopped after digging 25 feet in the historic stepwell of Sambhal

संभल की ऐतिहासिक बावड़ी में 25 फीट की खोदाई के बाद रोका गया काम, अंदर से मिले खतरे के संकेत

संभल में बावड़ी में पिछले 13 दिनों से खोदाई चल रही है। करीब 25 फिट खोदाई अब तक हो चुकी है और दूसरी मंजिल दिखाई देने लगी है। लेकिन बुधवार को एएसआई टीम को अंदर खतरे के संकेत मिले। इस पर खोदाई रोक लगा दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संभलWed, 1 Jan 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
संभल की ऐतिहासिक बावड़ी में 25 फीट की खोदाई के बाद रोका गया काम, अंदर से मिले खतरे के संकेत

संभल के मोहल्ला लक्ष्मणगंज की बावड़ी में पिछले 13 दिनों से खोदाई चल रही है। करीब 25 फिट खोदाई अब तक हो चुकी है और दूसरी मंजिल दिखाई देने लगी है। बुधवार को एएसआई की टीम ने जब अंदर जाकर जांच की तो उसे खतरे के संकेत मिले। इसके बाद मजदूरों के अंदर जाने पर रोक लगाते हुए खोदाई रुकवा दी गई है।

मोहल्ला लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की खोदाई में अब तक पहले मंजिल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। दूसरी मंजिल की करीब 11 सीढ़ियां, गेट और अंदर का हिस्सा दिखाई देने लगा है। जैसे-जैसे खोदाई आगे बढ़ती जा रही है,वैसे-वैसे मजदूरों को खोदाई करने में परेशानी आ रही है। बुधवार को भी रोजाना की तरह मजूदर खोदाई कर रहे थे। इसी दौरान एएसआई की टीम बावड़ी पर पहुंची। उसने दूसरी मंजिल के अंदर जाकर जांच की तो उसे कुछ खतरे के संकेत मिले।

ये भी पढ़ें:गौरीशंकर मंदिर की खुदाई से निकलीं खंडित मूर्तियां, 44 साल से बंद था गर्भगृह

बावड़ी की अंदर की दीवारें छोटी ईंट से बनी हुई है और उन पर प्लास्टर नहीं है। साथ ही दीवार और गेट आदि कई जगह से क्षतिग्रस्त हैं। मंजिल के नीचे आक्सीजन की कमी के संकेत मिले। इन परिस्थितियों को देखते हुए एएसआई ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोक दिया है। साथ ही मजूदरों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मजूदरों से बाहर की खोदाई करने को कहा गया है। टीम अब दूसरी मंजिल की खोदाई अपनी देखरेख में व अपने अनुसार कराएगी।

ये भी पढ़ें:ओवैसी के दावे में कितना दम? संभल डीएम ने बताया किसकी भूमि पर बन रही पुलिस चौकी

शंखनाद करने वाले शख्स ने बावड़ी पर किया हंगामा

तीन दिन पूर्व शहर के एक शख्स ने बावड़ी के अंदर व बाहर जाकर शंखनाद किया था। बुधवार की शाम वह फिर बावड़ी पर पहुंच गया और हंगामा करने लगा। हंगामे के दौरान उसने पुलिस- प्रशासन को भला बुरा कहा। जबकि पीएसी के जवान वहां खड़े देखते रहे। इस दौरान वहां खड़े सनातन सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख कौशल किशोर वंदेमातरम व मंतेश गुप्ता ने उसे समझाने का प्रयास किया तो इस व्यक्ति ने दोनों के साथ अभद्रता की। काफी देर तक तक हंगामा होता रहा और कुछ देर तक खोदाई का कार्य बाधित रहा। कौशल किशोर ने इस व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें