Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman started doing obscene acts on video call called BJP MLA Puran Prakash and demanded ransom 50 lakh

वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने लगी महिला, BJP विधायक को फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

  • मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश से वीडियो कॉल करके बनाए गए 'अश्लील' वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dinesh Rathour मथुरा, भाषाSun, 12 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे रहे हैं। इन केसों में पुलिस कर्मियों से लेकर इंजीनियर, कारोबारी के अलावा नेता भी फंस चुके हैं। पुलिस इन ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन इसके बाद भी इन केसों में कमी नहीं दिख रही है। मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश से वीडियो कॉल करके बनाए गए 'अश्लील' वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मथुरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्ढीर ने बताया कि विधायक पूरन प्रकाश विधानसभा की लोक लेखा समिति का सदस्य होने के नाते पिछली सात जनवरी को एक जरूरी बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ गए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें एक महिला नग्नावस्था में कुछ अश्लील हरकतें कर रही थी। उन्होंने कॉल काट दी। अगले दिन जब वह मथुरा पहुंचे तब उनके नंबर पर फिर कॉल आई। पुण्ढीर के मुताबिक, विधायक का कहना है कि फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि किसी महिला के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी में सड़क पर दारू पीने वालों पर ऐक्शन, पुलिस ने 330 लोगों को किया गिरफ्तार

अगर उन्हें कानूनी शिकंजे और बदनामी से बचना है तो 50 लाख रुपये दे दें। पुण्ढीर ने बताया कि विधायक ने अपना परिचय दिया और चेताया कि वह उसके पूरे गिरोह को गिरफ्तार करवा देंगे। इस पर कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह कोशिश करके देख लें मगर उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विधायक ने कोतवाली में तहरीर देकर फोन करने वाले व वीडियो कॉल करने वाली लड़की सहित उनके पूरे गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें