Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big action against people drinking alcohol on streets Bareilly police arrested 330 people 61 vehicles seized

यूपी में सड़क पर दारू पीने वालों पर बड़ा ऐक्शन, पुलिस ने 330 लोगों को किया गिरफ्तार, 61 वाहन सीज

  • बरेली में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। बरेली पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSun, 12 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। बरेली पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान पुलिस ने 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 811 वाहनों का चालान और 61 वाहनों को भी सीज किया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शनिवार शाम पांच से आठ बजे और रात दस से 12 बजे तक एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र के निर्देशन में पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। सीओ से लेकर थाना प्रभारी व सभी चौकी इंचार्जों ने कुल 3795 वाहनों को चेक किया। इनमें से शराब पीकर चलाए जा रहे 811 वाहनों का चालान किया गया और 61 वाहनों को सीज किया गया। इनमें से 1108 चार पहिया वाहन चेक किए और उनमें बैठकर शराब पीने पर 55 का चालान व पांच सीज किए गए। इस दौरान बहेड़ी में सर्वाधिक 189 के चालान व सात सीज, बारादरी में 91 के चालान व चार सीज, भोजीपुरा में 81 चालान और कोतवाली में 60 चालान व सात वाहन सीज किए गए।

बारादरी में हुईं सर्वाधिक गिरफ्तारी

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध 393 स्थानों पर 3200 व्यक्तियों की चेकिंग कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया। इनमें सर्वाधिक कार्रवाई बारादरी में 47, नवाबगंज में 42 और फतेहगंज पश्चिमी में 36 व्यक्तियों के खिलाफ की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें