Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman reached SSP office Bareilly with can diesel tried to commit suicide when no action was taken molestation case

डीजल की केन लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला वकील, छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई न होने पर की आत्मदाह की कोशिश

  • बरेली में छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई न करने और फर्जी मुकदमे लिखने का आरोप लगाकर खुद को अधिवक्ता बताने वाली युवती ने एसएसपी ऑफिस में डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। वहां तैनात अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने उसे बचाकर महिला थाना भेज दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 6 Sep 2024 01:37 PM
share Share

यूपी के बरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला वकील ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि समय रहते आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बचा लिया। दरअसल महिला छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई न करने और फर्जी मुकदमे लिखने का आरोप लगाकर एक युवती ने एसएसपी ऑफिस में डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। युवती खुद को अधिवक्ता बताती है। युवती को आत्मदाह करते देख वहां तैनात अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने उसे बचाकर महिला थाना भेज दिया। युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में जांच के निर्देश दिए गए हैं।

मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अधिवक्ता की ड्रेस में एसएसपी ऑफिस पहुंची और डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। यह देखकर वहां हड़कंप मच गया। पास ही मौजूद अग्निशमन कर्मी रंजीत कुमार व सुशील कुमार ने उसे बचाकर डीजल की केन छीन ली और उसे महिला थाना भेज दिया। इस दौरान युवती ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग उससे छेड़खानी करते हैं। जब वह जानवरों का चारा लेने जाती है तो उसे रास्ते में रोक लेते हैं। 24 अगस्त को वह मां और बहन के साथ आ रही थी तो आरोपियों ने घेरकर उससे व बहन से छेड़छाड़ की। 

विरोध करने पर उन लोगों पर तेजाब डालने और दुष्कर्म करने की धमकी दी गई। इसके बाद आरोपी पक्ष की महिलाओं ने घर में घुसकर हमला किया लेकिन शिकायत के बाद भी मीरगंज पुलिस ने एक प्रधान से साठगांठ होने के चलते कार्रवाई नहीं की। अधिवक्ता का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग गोकशी समेत अन्य अपराधों में लिप्त हैं लेकिन उल्टा उनके खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर दी गई।

युवती पर दर्ज हैं सात मुकदमे, हो रही जांच

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि युवती के खिलाफ मुरादाबाद, रामपुर और मीरगंज में मारपीट, एससी-एसटी, रंगदारी, लूट समेत अन्य आरोपों में सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें तीन-तीन मुरादाबाद व मीरगंज और एक रामपुर में है। छह मुकदमों में चार्जशीट लगाकर कोर्ट में भेजी जा चुकी है। एक मामले में अभी जांच चल रही है।

दुकान को लेकर सामने आया विवाद

एसपी साउथ ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती का गांव में ही रहने वाले रिश्तेदारों से एक दुकान को लेकर विवाद है। अपनी शिकायत में भी उसने दुकान बंद कराने की मांग की है। इसके चलते ही प्रधान, पुलिस और महिलाओं समेत करीब 15 लोगों पर गंभीर आरोप लगाकर उसने शिकायत की है। इसको लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाती है। बार पदाधिकारियों से भी उसके बारे में बात की गई तो पता चला कि युवती अधिवक्ता नहीं है, वह लॉ की पढ़ाई कर रही है जो अभी पूरी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख