Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman died in mahakumbh stampede son reached deoria with mother s dead body dm arrived to console

महाकुंभ भगदड़ में हो गई थी मौत, मां का शव लेकर देवरिया पहुंचा बेटा; सांत्‍वना देने पहुंचीं डीएम

  • हिला का शव प्रयागराज के नेहरू अस्‍पताल में था। महिला के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना पर देवरिया की डीएम दिव्‍या मित्‍तल ने पोस्‍ट मार्टम हाउस पर पहुंचकर महिला के परिवारीजनों को सांत्‍वना दी। कई अन्‍य अधिकारियों ने भी महिला के घर जाकर परिवारवालों को ढांढस बंधाया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, देवरियाMon, 3 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ भगदड़ में हो गई थी मौत, मां का शव लेकर देवरिया पहुंचा बेटा; सांत्‍वना देने पहुंचीं डीएम

Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्‍या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ में देवरिया की एक और महिला की मौत हो गई थी। सोमवार को महिला का बेटा उनका शव लेकर प्रयागराज से देवरिया पहुंचा तो यहां उनके घर में कोहराम मच गया। महिला का शव प्रयागराज के नेहरू अस्‍पताल में था। महिला के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना पर देवरिया की डीएम दिव्‍या मित्‍तल ने पोस्‍ट मार्टम हाउस पर पहुंचकर महिला के परिवारीजनों को सांत्‍वना दी। प्रशासन के कई अन्‍य अधिकारियों ने भी महिला के घर जाकर परिवारवालों को ढांढस बंधाया।

देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के छेरिहां निवासी सुधा देवी (51) पत्नी अच्छेलाल अपनी पुत्री नैना, भाई पूर्णवासी, भाभी राबड़ी के साथ 27 जनवरी को ट्रेन से महाकुंभ में नहाने गई थी। मौनी अमावस्या की सुबह 29 जनवरी को हुई भगदड़ में वह दब गई, इनका साथ गए लोगों से संपर्क टूट गया। उसी दिन से भाई, भाभी व पुत्री मेले में उनको ढूंढ़ रहे थे। मेला में कहीं पता नही चला तो इसकी सूचना घर दिए। मां का महाकुंभ में गायब होने की सूचना मिलते ही पुत्र चंद्रेश रविवार को प्रयागराज रवाना हो गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में यूं प्रवाहित हुईं अदृश्‍य सरस्‍वती, विशिष्‍ट परंपरा हुई जीवंत

पता चला कि उसकी मां सुधा का शव प्रयागराज के नेहरू अस्पताल में हैं, जिनकी भगदड़ में मौत हो गई है। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुत्र चंद्रेश सोमवार सुबह मां का शव एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचा। सूचना मिलने पर एसडीएम सदव विपिन द्विवेदी, तहसीलदार घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके पहले गौरीबाजार के भटौली खुर्द के रमावती देवी पत्नी अवधेश यादव की महाकुंभ भगदड़ में दबने से मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बसंत पंचमी पर भव्‍य शाही स्‍नान, इस अखा़ड़े ने सबसे पहले लगाई डुबकी

बता दें कि महाकुंभ भगदड़ में देवरिया की चार महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है। महिला का शव देवरिया लाए जाने पर उनके घर पहुंचकर सांत्‍वना देने वालों में एसडीएम सदर और तहसीलदार भी थे। सुधा देवी की यूं हुई मौत से गांव के लोग दु:खी हैं। उनके परिवार में मातम पसरा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें