Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़will you promote this injustice or raja bhaiya bhanavi singh s daughter appeals to cm dhami know the matter

आप इस अन्‍याय को बढ़ावा देंगे या..., राजा भैया-भानवी सिंह की बेटी ने सीएम धामी से एक अपील; जानें मामला

  • 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में राजा भैया-भानवी सिंह की बेटी राघवी सिंह ने लिखा है कि खेती के सबूत होने के बावजूद सरकार ने मेरी मां की जमीन छीन ली। उनके संपर्क विवरण बदल दिए। कोई नोटिस नहीं भेजा। आप इस अन्‍याय को बढ़ावा देंगे या निष्‍पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करेंगे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
आप इस अन्‍याय को बढ़ावा देंगे या..., राजा भैया-भानवी सिंह की बेटी ने सीएम धामी से एक अपील; जानें मामला

यूपी के प्रभावशाली नेताओं में से एक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह के नाम रजिस्‍ट्री जमीन को उत्‍तराखंड सरकार नैनीनाल में जब्‍त कर लिया था। अब इस मामले में राजा भैया और भानवी सिंह की बेटी राघवी कुमारी ने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से अपील की है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में राघवी ने लिखा है कि खेती के सबूत होने के बावजूद सरकार ने मेरी मां की जमीन छीन ली। उनके संपर्क विवरण बदल दिए। कोई नोटिस नहीं भेजा। आप इस अन्‍याय को बढ़ावा देंगे या निष्‍पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि भानवी सिंह अपने पति राजा भैया से अलग रह रही हैं। माता-पिता के बीच चल रहे विवाद में पिछले दिनों राघवी सिंह, अपनी मां के समर्थन में खुलकर सामने आई थीं। तब उन्‍होंने राजा भैया की तरफ से उनकी मां पर कई आरोप लगाने वाले कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी को निशाने पर लिया था। इस बार भी उन्‍होंने सीएम धामी की अपील वाली अपनी पोस्‍ट में कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी की एक पोस्‍ट को टैग किया है जिसमें उन्‍होंने सीएम पुष्‍कर धामी से भेंट के दौरान की अपनी तस्‍वीरें शेयर की थीं।

ये भी पढ़ें:कृपया भगवान से डरें... राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद में बेटी राघवी की एंट्री

राघवी सिंह ने एक अन्‍य पोस्‍ट में कानून‍ एवं न्‍याय मंत्रालय से भी मामले में हस्‍तक्षेप करने की गुजारिश की है। एक अन्‍य पोस्‍ट में राघवी ने सीएम धामी और कानून एवं न्‍याय मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा है कि जब कोई नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता है तो वह अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का वादा करता है। आपसे भी ऐसी ही निष्ठा की अपेक्षा की जाती है। हमें उम्मीद है कि आप अपने कार्यकाल में सत्य की जीत करेंगे।

ये भी पढ़ें:भानवी से क्यों 10 साल से अलग हैं राजा भैया, करीबी ने वजह बता लगाई आरोपों की झड़ी

क्‍या है जमीन का मामला

राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह के नाम पर नैनीताल में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को उत्‍तराखंड सरकार ने जब्‍त कर लिया था। नैनीताल जिला प्रशासन ने पिछले साल अक्टूबर में जमीन पर कब्‍जा ले लिया था। तब कैंची धाम के उपजिलाधिकारी ने बताया था कि राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह ने कैंची धामी (कौश्‍याकुटौली) तहसील के सिलटौना गांव में वर्ष 2006 में .555 हेक्‍टेअर (27 नाली) कृषि भूमि खरीदी थी।

उत्‍तराखंड में धामी सरकार के सख्‍त भू-कानून के तहत यह ऐक्‍शन लिया गया था। शर्तों के अनुसार जमीन का उपयोग कृषि‍ और औद्यानिकी गतिविधियों के लिए किया जाना था। आरोप है कि 17 साल बाद भी वास्‍तविक भू-उपयोग नहीं किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें