Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife was injected with HIV, FIR lodged against husband, brother-in-law, mother-in-law and sister-in-law for disgusting a

पत्नी को लगा दिया एचआईवी का इंजेक्शन, घिनौनी करतूत पति, देवर, सास व ननद पर FIR

  • यूपी के सहारनपुर में घिनौनी करतूत पर पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति, देवर, सास और ननद पर एफआईआर लिखी है। पत्नी का आरोप है कि उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को लगा दिया एचआईवी का इंजेक्शन, घिनौनी करतूत पति, देवर, सास व ननद पर FIR

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में महिला के साथ घिनौनी करतूत सामने आई है। ससुराल पक्ष पर लड़की के मायके वालों ने उनकी बेटी को एड्स पीड़िता बनाने का घिनौना कार्य करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। महिला के पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उक्त आरोप लगाते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद करते हुए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम चमनपुरा निवासी सुशील पुत्र चन्द्रभान द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी पुत्री सोनल का विवाह 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जनपद के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला निवासी अभिषेक उर्फ सचिन के साथ धूमधाम से किया था। दहेज में गाड़ी व लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भी दी थी, लेकिन ससुराल पख के लोग इससे नाखुश थे और ज्यादा दहेज की मांग की जा रही थी। बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। मारपीटा जाता था। जिसे लेकर पंचायत तक हुई थी। पिता का आरोप है कि उसे मारने को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 498ए, 323, 307, 328, 826, 406 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति व सास जयन्ती देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ-कानपुर सफर करने वालों के लिए राहत,एक्सप्रेसवे पर मार्च से दौड़ेंगी गाड़ियां
अगला लेखऐप पर पढ़ें