Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Relief for those traveling between Lucknow-Kanpur vehicles will run on the expressway from March

लखनऊ-कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए राहत, एक्सप्रेसवे पर मार्च से दौड़ेंगी गाड़ियां

  • लखनऊ-कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि मार्च तक एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ-कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए राहत, एक्सप्रेसवे पर मार्च से दौड़ेंगी गाड़ियां

वर्षो से जाम का झाम झेल रहे लखनऊ कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाईवे का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। जबकि तय समय जून 2025 है। लेकिन अप्रैल माह से हल्के वाहनों का ट्रायल एलिवेटेड हाईवे पर शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाईवे से सफर करने वाले वाहन सवार तैयार रहें। प्रयोग के तौर पर हल्के वाहन बाइक और कार फर्राटा भर सकेंगे।

एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने निर्माण एजेंसियों को दो माह पहले यह निर्देश दिया था कि परियोजना समय से पहले पूरी करें। क्योंकि इस परियोजना के तहत जो भी निर्माण कार्य पूरा हुआ है उसकी जांच करने के लिए 14 फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वहां पर 63 किलोमीटर लंबा हाईवे का स्टेट्स रिपोर्ट देखेंगे। रिपोर्ट में 18 किमी. एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 45 किमी. ग्रीन फील्ड का काम 20 फीसदी बाकी है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर कब से दौड़ेंगी गाड़ियां? आया अपडेट

वर्षो से जाम का झाम झेल रहे लखनऊ कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाईवे का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। जबकि तय समय जून 2025 है। लेकिन अप्रैल माह से हल्के वाहनों का ट्रायल एलिवेटेड हाईवे पर शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाईवे से सफर करने वाले वाहन सवार तैयार रहें। प्रयोग के तौर पर हल्के वाहन बाइक और कार फर्राटा भर सकेंगे।

एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने निर्माण एजेंसियों को दो माह पहले यह निर्देश दिया था कि परियोजना समय से पहले पूरी करें। क्योंकि इस परियोजना के तहत जो भी निर्माण कार्य पूरा हुआ है उसकी जांच करने के लिए 14 फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वहां पर 63 किलोमीटर लंबा हाईवे का स्टेट्स रिपोर्ट देखेंगे। रिपोर्ट में 18 किमी. एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 45 किमी. ग्रीन फील्ड का काम 20 फीसदी बाकी है।

|#+|

120 के रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन, 35 मिनट का होगा सफर

स्टेट्स रिपोर्ट के बाद प्रयोग के तौर पर हल्के वाहनों का संचालन लखनऊ से कानपुर के बीच शुरू करने उम्मीद है। इस हाईवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। इस हिसाब से लखनऊ से कानपुर की दूरी पूरी करने में मात्र 35 मिनट का समय लगने का दावा है।

एनएचएआई परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया का प्रयास है कि अप्रैल माह से लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड शुरू कर दिया जाए। हलांकि इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 है। 80 फीसदी का पूरा हो चुका है। अभी दो माह बाकी है। उम्मीद है कि समय से पहले काम पूरा कराकर प्रयोग के तौर पर हाईवे को खोल दिया जाए।

आज से मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर 24 घंटे चलेगा

दो साल के इंतजार के बाद मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर को 24 घंटे वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। 14 फरवरी को विकासनगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फ्लाईओवर का उद्धघाटन करेंगे। रिंग रोड से जुड़े दोनों फ्लाईओवर की लंबाई करीब साढ़े चार किलोमीटर है। दोनों फ्लाईओवर शुरू होने से रोजाना करीब पांच लाख लोगों की आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर की हो सकती घोषणा

मुंशीपुलिया, खुर्रमनगर फ्लाईओवर बनने के बाद अब इंजीनियरिंग कॉलेज पर जाम से त्रस्त वाहन चालकों को राहत दिलाने के लिए फ्लाईओवर की घोषणा हो सकती हैं। इस संबंध में उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ नीरज बोरा की ओर से गत 14 अगस्त 2024 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए पत्र का जवाब 21 जनवरी को आ गया है। जहां इंजी. कॉलेज पर ऊपरगामी सेतु का डीपीआर बन चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें