Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife was having affair with a soldier husband did recce and caught her red handed action taken after uproar

पत्‍नी का सिपाही से चल रहा था अफेयर, पति ने रेकी कर रंगे हाथ पकड़ा; हंगामे के बाद ऐक्‍शन

  • युवक कमाने के चक्‍कर में बाहर गया तो सिपाही उसकी पत्‍नी से मिलने के लिए अक्‍सर घर आने लगा। इस पर युवक ने बकायदा रेकी की और सिपाही को पत्‍नी के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बारे में पता चलने पर पुलिस महकमे में लोग हैरान रह गए। सिपाही को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

Husband-Wife and Constable: यूपी के अलीगढ़ में रुपयों के लेन देन को लेकर हुए मामूली झगड़े ने एक युवक की जिंदगी में तूफान ला दिया। झगड़ा तो खत्‍म हो गया लेकिन पत्‍नी का सिपाही से अफेयर शुरू हो गया। युवक कमाने के चक्‍कर में बाहर गया तो सिपाही उसकी पत्‍नी से मिलने के लिए अक्‍सर घर आने लगा। इस पर युवक ने बकायदा रेकी की और सिपाही को पत्‍नी के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने जमकर हंगामा किया। इस बारे में पता चलने पर पुलिस महकमे में लोग हैरान रह गए। सिपाही को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

यह घटना अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। महिला के साथ रविवार को पकड़े गए एक सिपाही को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर इलाके के युवक का पूर्व में रुपयों की वसूली को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। इस पर उसकी पत्नी थाने की जमालपुर चौकी में शिकायत लेकर गई थी। इसी दौरान उसका वहां तैनात एक सिपाही से संपर्क हो गया। यह संपर्क नजदीकियों में बदला और फिर उस मुकाम तक पहुंच गया एक सिपाही अक्‍सर पति की गैरहाजिरी में महिला से मिलने के लिए उसके घर जाने लगा।

युवक काम के चलते बाहर चला गया था। इधर, महिला के घर उससे मिलने आने वाले सिपाही को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा। बात ज्‍यादा दिनों तक दबी न रह सकी। किसी तरह युवक को भी इसकी भनक लग गई। युवक को पहले तो इस पर विश्‍वास नहीं हुआ लेकिन फिर उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का फैसला किया। वह अचानक अलीगढ़ आ गया। फिर उसने सिपाही की रैकी की। रविवार को जैसे ही सिपाही महिला से मिलने पहुंचा तो युवक वहां पहुंच गया। उसने सिपाही को पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान सिपाही वहां से भाग निकला। हालांकि इस संबंध में युवक की ओर से अभी तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन मामला संज्ञान में आने पर सिपाही को एसएसपी स्तर से निलंबित कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें