Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife stolen jewelry husband used to talk to other women both of them reconciled by swearing on the Bhagavad Gita

बीवी ने गहने चुराए, पति दूसरी महिलाओं से करता था बात; पुलिस ने भगवद गीता पर हाथ रखवा कर कराई सुलह

आगरा में पति-पत्नी के बीच शक इस कदर बढ़ गया कि मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए। हालांकि आखिर में पति-पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई और दोनों एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराSun, 9 Feb 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
बीवी ने गहने चुराए, पति दूसरी महिलाओं से करता था बात; पुलिस ने भगवद गीता पर हाथ रखवा कर कराई सुलह

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शनिवार को पति-पत्नी के बीच शक इस कदर बढ़ गया कि मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए। हालांकि एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही के प्रयास से रिश्ता टूटने से बच गया। आखिर में पति-पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई और दोनों एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए।

एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही ने बताया कि पति की जिद थी कि पत्नी पहले आठ लाख रुपये के जेवरात वापस करे। वह घर से लेकर गई थी। जबकि पत्नी का कहना था कि वह जेवरात लेकर नहीं गई है। वहीं पत्नी का आरोप था कि पति दूसरी महिला से बात करता है। एडीसीपी पूनम सिरोही ने दोनों से बात की और दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया। परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पत्नी ने कहा कि वह जेवरात लेकर नहीं गई थी। एडीसीपी ने पति से पूछा कि उसे कैसे यकीन होगा कि उसकी पत्नी ने जेवरात नहीं चुराए हैं। इस पर पति बोला कि पत्नी कसम खाकर कहे। पत्नी तैयार हो गई। गीता मंगाई गई। पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि वह आठ लाख रुपये के जेवरात लेकर नहीं गई थी।

ये भी पढ़ें:शादी टालने पर भड़का युवक, मंगेतर और उसकी मां पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
ये भी पढ़ें:ईरानी दुल्हन के प्यार में युवक ने खोला पर्शियन कैफे,हिंदू और ईरानी कल्चर का संगम

पत्नी ने कहा कि पति भी कसम खाए कि दूसरी लड़की से बात नहीं करेगा। पति भी कसम खाने के लिए तैयार हो गया और उसने भी गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि दूसरी लड़की से बात नहीं करेगा। इतना ही नहीं भविष्य में कभी शराब भी न पीने की कसम खाई। पत्नी ने पति के यह कसम खाते ही उसे माफ कर दिया और अंत में दोनों के बीच समझौता हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें