wife gave poisonous coffee to her husband allegation fir filed in muzaffarnagar case like meerut narrowly avoided मेरठ जैसा एक और कांड होते-होते बचा, भांजे के इश्‍क में पड़ी पत्‍नी ने पति को पिला दी जहरीली कॉफी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife gave poisonous coffee to her husband allegation fir filed in muzaffarnagar case like meerut narrowly avoided

मेरठ जैसा एक और कांड होते-होते बचा, भांजे के इश्‍क में पड़ी पत्‍नी ने पति को पिला दी जहरीली कॉफी

  • अब मुजफ्फरनगर में ऐसा ही एक कांड होते-होते बचा है। यहां रिश्‍ते में भांजा लगने वाले एक युवक के प्‍यार में उलझी शादीशुदा महिला ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिला दी। कॉफी पीकर पति की हालत बिगड़ गई। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पत्‍नी के खिलाफ केस दर्ज मामले की छानबीन में जुटी है।

Ajay Singh संवाददाता, मुजफ्फरनगरFri, 28 March 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ जैसा एक और कांड होते-होते बचा, भांजे के इश्‍क में पड़ी पत्‍नी ने पति को पिला दी जहरीली कॉफी

यूपी के मेरठ में पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल के हाथों हुए सौरभ राजपूत के कत्‍ल और फिर शव को टुकड़ों में करके ड्रम में सीमेंट से पैक कर देने की घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अब मुजफ्फरनगर में ऐसा ही एक कांड होते-होते बचा है। यहां रिश्‍ते में भांजा लगने वाले एक युवक के प्‍यार में उलझी शादीशुदा महिला ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिला दी। कॉफी पीकर पति की हालत बिगड़ गई। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस पत्‍नी के खिलाफ केस दर्ज मामले की छानबीन में जुटी है।

मामला, मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले 26 साल के एक युवक की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की से हुई थी। युवक मेरठ के एक अस्‍पताल में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से दोनों के रिश्‍ते अच्‍छे नहीं चल रहे हैं। आरोप है कि महिला का संबंध अपने ताऊ की बेटी के बेटे (रिश्‍ते में भांजा) से था जो शादी के बाद भी कायम रहा। युवक ने अपनी पत्‍नी को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। पति-पत्‍नी के बीच रिश्‍ते सामान्‍य नहीं हो पाए। उनके बीच अक्‍सर झगड़े होने लगे।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड का असर, पति का सिर फोड़ पत्‍नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी

दो दिन पहले युवक ड्यूटी के बाद अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी से कॉफी पिलाने का आग्रह किया। पत्नी ने पति के लिए कॉफी बनाई और उसे दी। कॉफी पीने के कुछ देर बाद पति की हालत बिगड़ गई। उसकी हालत गंभीर होने लगी तो आनन-फानन में उसे मोदीपुरम के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उधर, युवक की इस हालत के लिए उसकी बहन ने उसकी पत्नी को जिम्‍मदार ठहराया। बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई को जान से मारने की नीयत से उसकी भाभी ने कॉफी में मच्छर मारने का लिक्विड मिलाकर दे दिया। इसे लेकर कोतवाली में तहरीर भी दी गई।

ये भी पढ़ें:पंचमुंडी बलि‍ और सौरभ का कत्‍ल, सिर-पंजे लेकर क्‍यों घूमे साहिल-मुस्‍कान?

तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को कोतवाली बुलाकर पूछताछ भी की। जिसमें उसने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि प्रकरण में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। महिला के अपने मायके में होने की जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।