Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife and girlfriend kept fighting by holding each other s hair husband kept watching silently

पत्‍नी और प्रेमिका एक-दूसरे के बाल पकड़कर करती रहीं मारपीट, दम साधे देखता रहा पति

  • मारपीट देख उधर से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद लोगों ने हस्‍तक्षेप कर दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया फिर पत्‍नी अपने पति के साथ चली गई और प्रेमिका भी अपने घर लौट गई। रविवार की शाम हुए इस वाकये की काफी चर्चा हो रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान संवाद, गोरखपुरMon, 23 Dec 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

Husband-Wife story: यूपी के गोरखपुर में सड़क पर हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला। दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर सड़क पर मारपीट करती रहीं। वहीं दम साधे एक पुरुष इस मारपीट को देखता रहा। वह इनमें से एक महिला का पति और दूसरे का प्रेमी है। मारपीट देख उधर से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद लोगों ने हस्‍तक्षेप कर दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया फिर पत्‍नी अपने पति के साथ चली गई और प्रेमिका भी अपने घर लौट गई। मामला गोरखपुर के गुलरिहा थाने के भटहट चौकी क्षेत्र के बरगदही तुर्रा नाला के पास का है। रविवार की शाम हुए इस वाकये की काफी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि पत्‍नी अपने पति को प्रेमिका के साथ देखकर गुस्‍से से बेकाबू हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का पति अपने महिला प्रेमिका के साथ पिपराइच चला गया था। पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो वह ढूंढते हुए पिपराइच जा रही थी। रास्ते में अभी वह बरगदही कछरहवा टोला के पास पहुंची ही थी कि उसका पति महिला प्रेमिका के साथ आते दिख गया। इतने में पत्नी आग बबूला हो गयी। मामला गाली गलौज से शुरू हुआ तो दोनों महिलाएं बाल पकड़ कर सड़क पर मारपीट करने लगी। महिलाओं के मारपीट को देख राहगीर रुक कर तमाशा देखने लगे। इस दौरान प्रेमिका का मोबाइल टूट गया।

महिला प्रेमिका का आरोप है कि करीब 14 वर्षों से प्रेमी के साथ उसका सम्बन्ध है। उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं। प्रेमिका चाहती है कि वह प्रेमी के साथ रहे। वहीं महिला का आरोप है कि प्रेमिका उसके पति को अपने जाल में फंसा कर झूठा आरोप लगा रही है। हालांकि कि काफी देर तक ड्रामा चलता रहा। राहगीरों के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद पति पत्नी के साथ घर चला गया तो वहीं प्रेमिका भी अपने घर चली गयी। प्रेमिका भी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें