Wife affair after getting job hurt husband climbed the tower बीवी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही किसी और को दे बैठी दिल, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWife affair after getting job hurt husband climbed the tower

बीवी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही किसी और को दे बैठी दिल, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा

गोरखपुर में पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक मोबाइल टॉवार पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारने ने की कोशिश की। आरोप है कि नर्स बनने के बाद पत्नी का चक्कर किसी और के साथ चल रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
बीवी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही किसी और को दे बैठी दिल, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा

यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक शनिवार को दोपहर बाद मोबाइल टॉवार पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारने ने की कोशिश की लेकिन वह बीवी पर कार्रवाई की मांग करता रहै। उधर, जब पुलिस ने भरोसा दिलाया तब जाकर वह नीचे उतरा।

ये मामला गोला थाना क्षेत्र के बेलपार गांव का है। यहां के रहने वाले एक युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है। युवक ने कहा कि पत्नी को खेत बेच कर गोरखपुर से नर्सिंग कोर्स कराया उसके बाद नीट की तैयारी कराया, रेलवे की परीक्षा भी दिलाया जब रेलवे में भी सफलता नहीं मिली तो वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी। फिर वहीं पर किराए के मकान में रहने लगी। जबकि युवक घर से खाने-पीने का सामान गोरखपुर के क्वाटर पर पहुंचाता रहा।

युवक ने बताया कि एक सप्ताह पहले अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने गया था। वहां से देर रात गोरखपुर क्वाटर पर पहुंचा तो कमरे में बाहर से ताला लगा मिला। मकान मालिक से ताला खुलवा कर अंदर दाखिल हुआ तो पत्नी किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। जब दोनों से सवाल-जवाब किया तो पकड़ा गया युवक वहां से भाग निकला। उसने पत्नी से इस बेवफाई के बारे पूछा तो वह कुछ भी नहीं बताई और अब उसी युवक के साथ रहने लगी।

ये भी पढ़ें:VIDEO: बुर्का पहनकर महिला से मिलने पार्क पहुंचा युवक, लोगों ने पकड़ा तो...
ये भी पढ़ें:सारी मर्यादा भूल गए प्रोफेसर, छात्रा से वीडियो कॉल कर की अश्लील हरकतें

युवक ने पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर शनिवार की दोपहर में अपने गांव के बगल गांव रामपुर बघौरा स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर के पास भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पहुंची गोला पुलिस उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |