Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Whose name used to make the state tremble, UP STF Police destroyed 45 criminal gangs of West Uttar Pradesh

जिनके नाम से थर्राता था प्रदेश, एसटीएफ-पुलिस ने खत्म कर दिए वेस्ट यूपी के 45 आपराधिक गैंग

  • जिनके नाम से प्रदेश थर्राता था उन आपराधिक गैंगों का खात्मा हो गया।एसटीएफ-पुलिस ने वेस्ट यूपी के 45 आपराधिक गैंग खत्म कर दिए। स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस ने वेस्ट यूपी में अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए कई बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मेरठ। विनय शर्माFri, 24 Jan 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
जिनके नाम से थर्राता था प्रदेश, एसटीएफ-पुलिस ने खत्म कर दिए वेस्ट यूपी के 45 आपराधिक गैंग

वेस्ट यूपी के अपराधियों के नाम से कभी पूरा प्रदेश थर्राता था। अब पिछले कुछ सालों में स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस ने वेस्ट यूपी में अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए कई बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए। इस दौरान एसटीएफ और पुलिस ने वेस्ट यूपी में 45 गैंग का खात्मा किया है।स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस ने वेस्ट यूपी के तमाम जिलों में अपराधियों के सफाए के लिए लगातार बड़े ऑपरेशन और मुठभेड़ की हैं।

करीब 10-12 साल पहले तक वेस्ट यूपी में 45 ऐसे गैंग थे, जिनकी निगरानी और कार्रवाई के लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई करती थी। जिला पुलिस भी इन अपराधियों के कारनामों के चलते परेशान रहती थी। प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद ताबड़तोड़ एनकाउंटर शुरू हुए। इसी का नतीजा है कि वेस्ट यूपी में 45 गैंग को खत्म किए जाने का दावा किया गया है। इस लिस्ट में बड़े-बड़े अपराधियों के नाम शामिल हैं। मेरठ में फिलहाल उधम सिंह, योगेश भदौड़ा, सुमित जाट, मोनू जाट, भूपेंद्र बाफर समेत तमाम अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

आतंक से जुड़े आरोपी भी दबोचे

एसटीएफ ने पिछले कुछ सालों में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है। 10 जनवरी 2024 को आईएसआई एजेंट तहसीम उर्फ मोटा दबोचा। इसके अलावा आरोपी के भाई की भी गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा 16 फरवरी 2024 को टाइम बम बनाने वाले मुजफ्फरनगर के जावेद और बम खरीदने वाली इमराना की गिरफ्तारी की गई थी। वहीं, दूसरी ओर कई अन्य अभियान भी चलाए गए।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते नम हुईं आंखें, ADG ने दिया कंधा
ये भी पढ़ें:मारा गया अरशद UP ही नही, हरियाणा के लिए था सिर दर्द, पढ़िए पूरी क्राइम कुंडली
ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ एनकाउंटर से सिहर उठे क्रिमिनल, योगी राज में मिट्टी में मिले इतने गुंडे
ये भी पढ़ें:अपराधियों पर कहर बनकर टूटी यूपी पुलिस, 7 साल में 217 को मिट्टी में मिलाया

नकल गैंग का नेटवर्क तोड़ा

पिछले कुछ सालों में एसटीएफ ने नकल कराने वाले गैंग का 120 से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी की है। इस दौरान बागपत के अरविंद राणा और नोएडा के रवि अत्री-राजीव नयन मिश्रा गैंग की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। एसटीएफ ने पिछले पांच साल में 100 से ज्यादा छापेमारी की हैं और नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई की है।

यूपी में साढ़े 7 साल में 210 ढेर

कुल एनकाउंटर 12,525

बदमाश ढेर 217

बदमाश घायल 6570

बदमाश गिरफ्तार 27801

शहीद जवान 17

पुलिसकर्मी घायल 1601

मेरठ में हुए एनकाउंटर में ढेर बदमाश 63

मेरठ में हुए एनकाउंटर में घायल बदमाश 1708

एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस ने पिछले कुछ सालों में कई गैंग को खत्म कर दिया है। शुरूआत में यहां वेस्ट यूपी के 45 गैंग की लिस्ट थी, जिस पर काम किया जाता था। अब गिने चुने अपराधी हैं, जो जेल में हैं और उनका नेटवर्क खत्म हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें