Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़eyes became moist while paying tribute to Inspector Sunil Kumar who was martyred in Shamli encounter, adg gave shoulder

शामली एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए नम हुईं सभी की आखें, ADG ने दिया कंधा

  • यूपी के शामली एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए सभी की आखें नम हुईं। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर समेत तमाम पुलिस अफसर और डीएम मेरठ मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के दौरान हर किसी की आंख भर आई। एडीजी ने कंधा दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
शामली एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए नम हुईं सभी की आखें, ADG ने दिया कंधा

शामली में 20 जनवरी 2025 की रात को कग्गा गैंग के बदमाशों और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन में गुरुवार सुबह सलामी दी गई। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर समेत तमाम पुलिस अफसर और डीएम मेरठ मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं। एडीजी ने कंधा दिया। सुनील कुमार को मुठभेड़ के दौरान पेट में तीन गोलियां लगी थी और उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसटीएफ ने इस मुठभेड़ में कग्गा गैंग के सरगना अरशद समेत चार बदमाशों को ढेर किया था।

ऑपरेशन के बावजूद इंस्पेक्टर सुनील के पेट से एक गोली नहीं निकली जा सकी थी। हालत बिगड़ने के कारण बुधवार दोपहर करीब 2:40 बजे इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई थी। गुरुग्राम में पोस्टमार्टम के बाद शव को बुधवार रात को मेरठ लाया गया और जसवंत राय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह 9 बजे इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में लाया गया और श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर समेत तमाम पुलिस अफसर और डीएम मेरठ मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के दौरान हर किसी की आंखें भर आईं।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर में शहीद STF इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख और नौकरी, CM योगी का ऐलान
ये भी पढ़ें:शामली एनकाउंटर में यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील भी शहीद, मारे गए थे चार बदमाश

इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बेटे मनजीत समेत परिजन और ग्रामीण भी यहां मौजूद रहे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार का शव देखकर परिजन फफक पड़े और रोने लगे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ एसटीएफ टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की भी आंखें भर आई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार को सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी हुई गाड़ी में रखा गया। पुलिस अफसर और परिजन इसके बाद पार्थिव शरीर को अपने साथ लेकर दिवंगत इंस्पेक्टर के इंचौली थानाक्षेत्र के मसूरी गांव के लिए निकले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें