Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़speeding truck and canter collide in agra 3 dead 3 seriously injured

आगरा में तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की टक्‍कर, 3 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

  • आगरा में बुधवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खंदौली के पीली पोखर के हाथरस मार्ग पर ट्रक और कैंटर की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
आगरा में तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की टक्‍कर, 3 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

Agra Accident News: यूपी के आगरा में बुधवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खंदौली के पीली पोखर के हाथरस मार्ग पर ट्रक और कैंटर की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो हैं। दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बगल घूंसा गांव के सामने हुआ ये हादसा इतना जबरदस्‍त था कि ट्रक और कैंटर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। इसी वजह से टक्‍कर के बाद दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।

ये भी पढ़ें:भैरव और भैरवी के बीच बढ़ीं नजदीकियां, जंगली ब्रीड का भेड़िया मिलने की उम्‍मीद

दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को भी काफी चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोग केटरिंग का काम करते थे। वे आगरा-धौलपुर रोड पर एक विवाह समारोह में काम करके अलीगढ़ जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:साहब, मुझे थाने में ही रहने दो; पत्‍नी से हाथापाई के बाद गुहार लगाने लगा पति

हादसे में घायल लोग हरियाणा के बताए जा रहे हैं। उनमें पवन पुत्र कुलदीप निवासी बदराम नगर थाना 21 सेक्‍टर कैथल, दीपक पुत्र रमेश निवासी दूर्वत और अमन पुत्र कृष्‍णा निवासी करथल शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने उनके परिवारीजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी है। वहीं अस्‍पताल में उनके इलाज का इंतजाम किया गया है। डॉक्‍टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी है। वहीं पुलिस ने मौके पर यातायात व्‍यवस्‍था को चालू करा दिया है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें