Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When will by election be held on Milkipur assembly seat BJP leaders met commission demanded to conduct election

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कब होगा उपचुनाव? आयोग से मिले भाजपा नेता, चुनाव कराने की मांग

  • भाजपा ने मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने की मांग की है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। उन्हें सौंपे पत्र में पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताWed, 16 Oct 2024 08:27 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवर को चुनाव आयोग से जाकर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा ने मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने की मांग की है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। उन्हें सौंपे पत्र में पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे। मगर चुनाव आयोग द्वारा नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव घोषित नहीं हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा बताया जा रहा है कि मिल्कीपुर के निर्वाचन से जुड़ी एक याचिका उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में लंबित है।

इस याचिका संख्या-8 इलेक्शन पिटीशन-2022 योजित है, जो कि गोरखनाथ द्वारा दायर की गई थी। इस याचिका में विजयी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का शपथ पत्र नोटरी सत्यापित न होने व उसकी वैधता को चुनौती दी गई है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि इस प्रकरण में उच्च न्यायालय द्वारा कोई भी स्थगन आदेश या अंतरिम आदेश पारित नहीं किया गया है। मिल्कीपुर सीट से 2022 में निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद अब सांसद निर्वाचित हो चुके हैं और वे मिल्कीपुर सीट से त्यागपत्र भी दे चुके हैं।

भाजपा ने कहा है कि उनके त्यागपत्र से रिक्त हुई सीट पर चुनाव होना नितांत आवश्यक है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन तथ्यों का ध्यान रखते हुए मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट पर भी बाकी नौ सीटों के साथ उपचुनाव कराने की मांग की गई है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, संजय राय, रामप्रताप चौहान शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें