Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When the parents went to jail son committed suicide by hanging himself wrote in the suicide note they are innoce

मां-बाप गए जेल तो बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइट नोट में लिखा- वे बेकसूर हैं...

  • हरदोई में मां-बाप के जेल जाने से क्षुब्ध बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल एक महीने पहले भाभी ने का फंदे से लटकता शव मिला था। जिस पर मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 6 Nov 2024 07:49 PM
share Share

यूपी के हरदोई से एक सनसनीखेज में मामला सामने आया है। जहां मां-बाप के जेल जाने से क्षुब्ध बेटे ने मंगलवार शाम फांसी लगा ली। दरअसल, एक महीने पहले घर पर भाभी का शव फंदे से लटका मिला था, जिसमें मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस ने मां-बाप को जेल भेजा था। सुसाइड नोट में युवक ने अपने मां-बाप को बेकसूर बताया है।

ये मामला कुरसठ चौकी के मोहल्ला गौरी नगर का है। 20 साल के प्रतुल्य शर्मा ने मंगलवार शाम फांसी लगा ली। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शिवनारायन सिंह ने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मां-बाप को निर्दोष होने के बावजूद जेल भेजने की बात कही है। ठीक एक महीने पहले प्रतुल्य की भाभी का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मामले में उन्नाव के बेहटा मुजवार थाना गांव अवस्थीखेड़ा के रहने वाले प्रेमचन्द ने प्रतुल्य के भाई अतुल, मृदुल, मां मीना और पिता चंद्रमोहन पर मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद चारों लोगों को जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें:डांट से नाराज प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी की चौखट पर जाकर दे दी जान

वैन ड्राइवर ने छात्रा से किया रेप

उधर, शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार को कक्षा आठ में पढ़ने बाली नाबालिग छात्रा से वैन चालक ने दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी वैन ड्राइवर कर गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना कांट के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 8 की एक छात्रा अपने घर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से वैन से कांट क्षेत्र में स्थित विद्यालय में पढ़ने जाती थी। छात्रा को घर से वैन चालक शिवांशु (20) विद्यालय ले जाता था और वापस घर छोड़ जाता था। सोमवार को सुबह चालक छात्रा को घर से विद्यालय लेकर गया परंतु वह विद्यालय ना ले जाकर बहाने से अपने घर ले गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें