Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Angry at being scolded girlfriend committed suicide at her boyfriend doorstep

डांट से नाराज प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी की चौखट पर जाकर दे दी जान

  • महोबा में प्रेमी के डांटकर भगाने से आहत एक युवती ने उसके घर से सामने जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महोबाWed, 6 Nov 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के महोबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेमी के डांटकर भगाने से आहत एक युवती ने उसके घर से सामने जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवती के भाई की तहरीर पर प्रेमी समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ये घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र का है। ननौरा गांव के रहने वाले उमेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी बहन ममता बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसके श्रीनगर के मनोहरगंज के रहने वाले गोलू ताम्रकार से प्रेम-प्रसंग थे। चार नवंबर को गोलू ने बहन पर शादी का दवाब बनाया। इनकार करने पर गोलू ने डांट-डपटकर उसे भगा दिया। इससे क्षुब्ध होकर ममता ने गोलू के घर के सामने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर गोलू अपने भाई आकाश के साथ उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। रास्ते में गोलू ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उमेश की तहरीर पर गोलू ताम्रकार और उसके भाई आकाश ताम्रकार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सीओ चरखारी रविकांत गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

भदोही में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण

उधर भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती का यौन शोषण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 26 वर्षीय युवती की तहरीर पर आरोपी सतीश पाल के खिलाफ 30 अक्टूबर को भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद में सरेआम प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

उन्होंने बताया कि पाल और युवती ज्ञानपुर क्षेत्र में एक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे, युवती को विज्ञापन लाने के लिए अक्सर बाहर जाना पड़ता था और पाल भी उसके साथ जाता था।आरोप है कि पिछले तीन साल से पाल शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस साल सितंबर महीने में पाल शादी के वादे से पलट गया जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फरार पाल को मंगलवार को ज्ञानपुर के हॉस्टल चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें