Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़when the conversation stopped the girlfriend come home broke the head of the lover s wife and ran away

प्रेमी ने फोन पर बात करना बंद किया तो घर पहुंच गई प्रेमिका, फोड़ दिया पत्‍नी का सिर

एम्स इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि गांव की रहने वाली एक लड़की से पति का पुराना प्रेम संबंध था। दोनों के बीच में पहले बातचीत होती थी। रोकटोक करने पर प्रेमिका घर पर आ गई और झगड़ा करने लगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSun, 16 Feb 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी ने फोन पर बात करना बंद किया तो घर पहुंच गई प्रेमिका, फोड़ दिया पत्‍नी का सिर

Girlfriend attacked lover's wife: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में युवती अपने शादीशुदा प्रेमी के फोन पर बातचीत बंद कर देने से इतनी नाराज हुई कि उसके घर जा पहुंची। उसने प्रेमी की पत्‍नी से जमकर झगड़ा किया और गुस्‍से में वार कर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद युवती फरार हो गई। अब घायल हुई महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।

मामला गोरखपुर के एम्स इलाके का है। थाने पहुंची एक महिला ने अपने पति की पूर्व प्रेमिका पर मारपीट कर सिर फोड़ने और धमकी देने का केस दर्ज कराया। आरोप है कि पति ने प्रेमिका से बातचीत बंद की तो नाराज होकर घर पर आकर वारदात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा फिर हो सकती है शुरू, सोसाइटी अध्यक्ष ने माफी मांगी

एम्स इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि गांव की रहने वाली एक लड़की से पति का पुराना प्रेम संबंध था। दोनों के बीच में पहले बातचीत होती थी। इसे लेकर रोकटोक करने पर प्रेमिका घर पर आ गई और झगड़ा करने लगी।

विवाद के बीच ही उसने डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया। इससे खून निकलने लगा। गुस्‍साई प्रेमिका इतने से ही शांत नहीं हुई। उसने प्रेमी की पत्‍नी को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल महिला और हमलावर युवती की आवाजें सुनकर आसपास से लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया।

ये भी पढ़ें:आकाश आनंद को अल्‍टीमेटम? मायावती ने बताया कौन होगा बसपा का उत्‍तराधिकारी

पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपी महिला फरार हो गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें