Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When deceased woman asked for pension there was stir department DM suspended two officers

'मृतक' महिला ने मांगी पेंशन तो विभाग में मचा हड़कंप, डीएम ने तुरंत लिया एक्शन, दो अफसरों को किया सस्पेंड

  • अंबेडकरनगर जिले में एक महिला को विभाग ने अपनी फाइलों में मृत दर्ज कर दिया। इसके बाद महिला की पेंशन को रोक दिया गया। महिला जब पेंशन लेने पहुंची तो उसे हकीकत का पता चला। महिला इसके बाद सीधे जनता दर्शन में डीएम के सामने पेश हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरFri, 13 Sep 2024 03:59 PM
share Share

यूपी के अंबेडकरनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला पेंशन मांगने पहुंच गई। महिला को फाइलों में मृत दिखाया गया था, लेकिन महिला जिंदा थी। महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रही थी, लेकिन बेपरवाह अफसर उसकी एक न सुन रहे थे। इसके बाद महिला जनता दर्शन में खुद को जिंदा साबित करने के लिए पहुंच गई। जनता दर्शन में डीएम मौजूद थे। बुजुर्ग महिला ने पूरी बात बताई तो डीएम भी दंग रह गए। डीएम ने वृद्धावस्था पेंशन की लाभार्थी को मृतक के रूप में अभिलेखों में अंकित करने पर सेक्रेटरी और सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए निदेशालय को लेटर लिख दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सेक्रेटरी के निलंबन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई चल रही है।

गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान शिकायतकर्ता केवला देवी पत्नी स्वर्गीय जोखूराम ग्राम पतौना विकास खण्ड कटेहरी ने जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची थी। केवला देवी के वृद्धावस्था पेंशन को मृतक दिखाकर काटे जाने संबंधी शिकायती को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण के त्वरित जांच करने के निर्देश दिया। जांच अधिकारी ने अवगत कराया कि केवला देवी पत्नी स्वर्गीय जोखूराम के वृद्धावस्था पेंशन रजिस्ट्रेशन संख्या 31781026674 का वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन सूची में विकास खण्ड कटेहरी के ग्राम मीरपुर मंशापुर से प्राप्त वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन आख्या में मृतक अंकित किया गया है। जिसके आधार पर इनकी पेंशन जनपद स्तर से रोक दी गयी। ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) विकासखण्ड कटेहरी से प्राप्त आख्या के अनुसार (तत्कालीन तथा वर्तमान) ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला द्वारा मृतक अंकित किया गया।

 गुरुवार को शिकायतकर्ता का वृद्धावस्था पेंशन से संबधित डाटा पुन: बहाल करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा निदेशक समाज कल्याण लखनऊ को पत्र भेजा गया है। लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीपीआरओ को तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने व सहायक विकास अधिकारी शिवेश त्रिपाठी (समाज कल्याण) के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की कार्यवाही के लिए सक्षम अधिकारी को पत्राचार करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्रेटरी सरिता शुक्ला के निलंबन के संबंध में कार्रवाई चल रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि एडीओ समाज कल्याण के निलंबन के संबंध में पत्र जल्द ही निदेशालय को भेजा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें