Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़What did Barelvi Maulana shahabuddin say about Dhirendra Shastri He compared him to PFI organization

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ये क्या बोल गए बरेलवी मौलाना? पीएफआई संगठन से की तुलना

  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन ने नसीहत देते हुए कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री कट्टरपंथी बनने कट्टरपंथी विचारधारा रखने की जो बात कह रहे हैं, ये भारत और समाज के लिए नुकसानदायक है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 30 Nov 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन ने नसीहत देते हुए कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री कट्टरपंथी बनने कट्टरपंथी विचारधारा रखने की जो बात कह रहे हैं, ये भारत और समाज के लिए नुकसानदायक है। कट्टरपंथी संगठन पीएफआई और धीरेंद्र शास्त्री में क्या फर्क रह जाएगा। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी करते हुए बयान में कहा कि कट्टरपंथीयत से बहुत सारे देश परेशान हैं। खुद हमारा देश भी कट्टरता के खिलाफ हर मंच से आवाज बुलंद करता रहा है। ये मर्ज जिस देश में भी लग गया तो वो देश खोखला हो जाता है। कट्टरता एक बहुत बड़ी बीमारी है। ये नासूर है, इससे बचना बहुत जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू जोड़ों यात्रा पर हैं, वो जगह जगह अपने लोगों से ये कह रहे हैं कि कट्टर बनो। उनकी ये शिक्षा और भाषण समाज को खोखला करने वाले हैं।

देशहित में सोचे धीरेंद्र शास्त्री

मौलाना ने कहा हमारे देश में कुछ कट्टरपंथी संगठन थे, जिस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया, हमने इसका दिल से स्वागत किया। मैं धीरेंद्र शास्त्री से गुजारिश कर रहा हूं कि वो खूब यात्राएं निकाले और खूब भाषण बाजी करें, मगर भारत की जनता को कट्टरपंथी विचारधारा अपनाने की वकालत न करें, ये उनके हित में भी होगा और समाज व देश के हित में भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें