Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wedding atmosphere deteriorated during dwarchar girl family started pleading groom ran away before seven rounds

द्वारचार के समय बिगड़ा शादी का माहौल, लड़की वाले करने लगे मिन्नतें, सात फेरों से पहले भाग गया दूल्हा

बरेली में लड़की के दरवाजे पर बारात पहुंचने के बाद सभी तैयारियों में जुटे थे। बारात पहुंचने पर वहां खुशियों का माहौल था, लेकिन द्वारचार की रस्म के समय अचानक से शादी का माहौल खराब हो गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 26 April 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
द्वारचार के समय बिगड़ा शादी का माहौल, लड़की वाले करने लगे मिन्नतें, सात फेरों से पहले भाग गया दूल्हा

यूपी के बरेली में लड़की के दरवाजे पर बारात पहुंचने के बाद सभी तैयारियों में जुटे थे। बारात पहुंचने पर वहां खुशियों का माहौल था, लेकिन द्वारचार की रस्म के समय अचानक से शादी का माहौल खराब हो गया। दूल्हा उठकर भाग गया। लड़क वाले काफी मिन्नतें करते रहे, लेकिन लड़के वालों ने एक न सुनी और बारात को वापस ले गए। दरअसल द्वारचार के समय दूल्हा पक्ष ने एक लाख रुपये व अंगूठी की मांग कर दी। लड़की का पिता मांग पूरी नहीं कर पाया तो दूल्हा वहां से भाग निकला। फिर उसके घरवालों ने लड़की पक्ष से मारपीट की और बारात वापस ले गए। इस मामले में थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सुभाषनगर के गांव करेली निवासी प्यारे लाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी भोजीपुरा के गांव सेड़ा निवासी हुलासीराम के बेटे राधेश्याम से तय की थर। टीका के समय पांच लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, चेन और कपड़े आदि दिए। लगन में बाइक, 51 हजार रुपये और घरेलू सामान समेत 4.21 लाख रुपये खर्च किए। गुरुवार को तय समय पर बारात बदायूं रोड स्थित ब्रजरानी बारातघर पहुंची लेकिन द्वारचार की रस्म के दौरान हुलासीराम ने एक लाख रुपये और सोने की अंगूठी की मांग शुरू कर दी।

हाथ जोड़े तो की गई मारपीट

प्यारेलाल का कहना है कि हुलासीराम की मांग पूरी करने में वह असमर्थ थे तो हाथ जोड़कर अनुरोध किया। मगर हुलासीराम गालीगलौज करने लगे। राधेश्याम को वहां से भगा दिया और बारातियों समेत भी लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। वे लोग हाथ जोड़कर इज्जत की दुहार्द देते रहे लेकिन वे लोग बारात लेकर वापस चले गए।

घायल युवती आईसीयू में भर्ती

आरोप है कि मारपीट में उनके साढ़ू का लड़का सुनील चोटिल हो गया, उसकी बेटी माया को ज्यादा चोट लगने के कारण आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अन्य रिश्तेदार प्रियंका को भी चोट लगी। बारात वापस जाने से समाज में उनकी काफी बदनामी हुई। इस मामले में उन्होंने दूल्हा राधेश्याम उसके पिता हुलासी राम और अन्य बारातियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें