Weather Impact: लखनऊ में छाई धुंध, विजिबिलिटी 50 मीटर; लखनऊ में उतर नहीं पाईं पांच फ्लाइटें
- लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे में विमान उतारने की सुविधा कैट-3 बी है लेकिन इन उड़ानों के पायलटों के पास इसका दक्षता लाइसेंस नहीं था। इसलिए डायवर्ट होने वाली उड़ानों के साथ ही 17 उड़ानें तय समय से आधा घंटा से लेकर 4 घंटे तक लेट हुईं। बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ का AQI और बढ़ गया। यह 269 दर्ज किया गया।
Weather Impact: प्रदूषण और धुंध (स्मॉग) की वजह से सुबह लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर पर आ गई। नतीजतन सुबह के समय अन्य शहरों से लखनऊ आ रहीं पांच फ्लाइटें यहां उतर नहीं पाईं। इनको जयपुर, वाराणसी और नागपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। इसके पूर्व ये फ्लाइटें काफी देर तक आसमान में चक्कर काटती रहीं लेकिन दृश्यता पर्याप्त न होने से रनवे पर उतर नहीं सकीं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे में विमान उतारने की सुविधा कैट-3 बी है लेकिन इन उड़ानों के पायलटों के पास इसका दक्षता लाइसेंस नहीं था। इसलिए डायवर्ट होने वाली उड़ानों के साथ ही 17 उड़ानें तय समय से आधा घंटा से लेकर चार घंटे तक लेट हुईं।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट आईएक्स 2813 को जयपुर डायवर्ट किया गया। हैदराबाद से लखनऊ की फ्लाइट आईएक्स 2815 को वाराणसी डायवर्ट किया गया। इसी तरह 6ई 6353 को जयपुर डायवर्ट किया गया। इन्दौर से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6ई 7127 को नागपुर डायवर्ट किया गया।
तालकटोरा, लालबाग अलीगंज रेड जोन में
बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ का एक्यूआई और बढ़ गया। यह 269 दर्ज किया गया। साथ ही तालकटोरा, लालबाग और अलीगंज में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक था कि रेड जोन में आ गए। ालकटोरा का एक्यूआई 309, लालबाग का 341, अलीगंज का 304 रहा। इसी तरह इन्दिरा नगर का 175, गोमती नगर का 231 दर्ज हुआ।
तीन फ्लाइटें निरस्त हुईं
लखनऊ से दम्माम की अन्तरराष्ट्रीय उड़ान एक्सवाई 897 कम दृश्यता की वजह से सुबह उड़ान नहीं भर पाई। मौसम साफ हुआ तो पायलट की ड्यूटी का समय पूरा हो चुका था। ऐसे में फ्लाइट निरस्त कर दी गई। इसके अलावा लखनऊ नागपुर की फ्लाइट एस 9- 332 और एस 9-331 निरस्त कर दी गई।
कई शहरों के विमान लेट
सुबह 8 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 412 के यात्रियों को सुरक्षा जांच करवाने के बाद लम्बा इंतजार करना पड़ा। यह फ्लाइट 1050 बजे रवाना हुई। यह फ्लाइट दिल्ली से 1015 बजे लखनऊ पहुंची थी। लखनऊ-दिल्ली की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2376 भी लेट हुई। मस्कट फ्लाइट आईएक्स 150, लखनऊ दिल्ली 6ई 2376 समेत 17 फ्लाइटें लेट हुईं।
आज भी सुबह हो सकता है कोहरा
सुबह घना कोहरा होने की वजह से कई इलाकों में गाड़ियों की लाइटें ऑन करनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी सुबह कोहरा होने का अंदेशा है। दोपहर बाद हवा की गति बढ़ने से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र के अनुसार अधिकतम तापमान 29.9 और न्यूनतम 16.3 सेल्सियस रहा।
कोहरे से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया
अमौसी एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की स्थिति से निपटने के लिए एविएशन सुरक्षा दस्ते को प्रशिक्षण दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार कोहरे की स्थिति में विमानों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए एयरलाइन स्टाफ, ग्राउंड हैंडलिंग टीम को जरूरी बातें बताई गईं। साथ ही, एयरक्राफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग, कैटरिंग और रीफ्यूलिंग सहित एयरसाइड पर काम करने वाले 600 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।