Rain Alert: पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश के साथ होगी मानसून की विदाई, आज से छाएंगे काले बादल
- पिछले 4 दिन से आग उगल रहे सूरज की तपिश से मंगलवार को दोपहर बाद बादलों की आमद से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार से झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मॉनसून की विदाई की बेला में मौसम में यह बदलाव शनिवार तक रहेगा। आज से काले बाल छाएंगे।
Rain alert in eastern UP: पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले चार दिन से आग उगल रहे सूरज की तपिश से मंगलवार को दोपहर बाद बादलों की आमद से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार से झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मॉनसून की विदाई की बेला में मौसम में यह बदलाव शनिवार तक रहेगा। आज से काले बाल छाएंगे।
हालांकि बादलों की मौजूदगी के बावजूद मंगलवार को दिन व रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया। गोरखपुर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मंगलवार की सुबह गर्म रही। दोपहर बाद आसमान में गहरे काले बादल छा गए। बिहार की तरफ से आए बादलों ने जिले के पूर्वी हिस्से में झमाझम बारिश की।
आज से छाएंगे काले बादल
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के असर से आगामी 28 सितंबर तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से शनिवार तक बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ छीटें पड़ेंगे। गुरुवार को मूसलधार बारिश होने की संभावना है।