Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़We will have to save votes by sacrificing our lives, only then government will be formed in 2027, this is how Ram Gopal

जान देकर वोट बचाना होगा, तभी 2027 में बनेगी सरकार, रामगोपाल यादव ने सपाइयों में ऐसे भरा जोश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सपाइयों में जोश भरते हुए कहा है कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सपाइयों में जोश भरते हुए कहा है कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने मुलायम सिंह यादव की 85 में जयंती पर जिला पंचायत सभागार में सपाजनों को संबोधित कर रहे थे।

रामगोपाल ने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को देखना चाहते हैं तो अभी से अपने वोटो को सुरक्षित रखने के लिए लामबंदी शुरू कर दें जब तक सपाई अपने वोटो को सुरक्षित रखने की लामबंदी नहीं करेंगे तब तक लक्ष्य पर पहुंचने में कठिनाई खड़ी होगी।

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश में हुए उपचुनाव (कुंदरकी, मीरापुर) की तुलना पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से करते हुए कहा कि जैसा इस चुनाव में हुआ वैसा बांग्लादेश में हो रहा था। जिसके बाद परेशान जनता सड़कों पर निकल आई और वहां की पीएम को देश छोड़ कर भागना पड़ा।

रामगोपाल ने कहा कि बांग्ला देश में जो पहले प्रधानमंत्री थीं वह कई बार बन चुके थीं फिर दो टर्म से चुनाव ही नहीं होने दे रही थीं, कोई चुनाव नहीं होने दिया, जैसा अपने यहां कुंदरकी और मीरपुर में हुआ है ऐसा बांग्लादेश में होता था, लड़के सड़क पर निकल आए उसके बाद रात में भागना पड़ा फिर सरकार बदल गई, जनता को अपनी बात कहने नहीं देंगे।

रामगोपाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर 2027 में सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा। चुनाव आयोग अगर सही से काम कर रहा होता तो यह उपचुनाव अपने आप ही रद्द हो जाते। हम लोगों को चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती। कल आने वाले उपचुनाव के नतीजे को लेकर प्रो़ रामगोपाल यादव बोले कि अगर उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही होती।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वोट से ज्यादा कीमती इस लोकतंत्र में कुछ नहीं होता है, आपका वोट यदि कोई छिनने की कोशिश करे तो वोट को जान से भी ज़्यादा रक्षा करें, लोग सारे नियम कानून तोड़ने लगे हैं, पुलिस वोट डालने लगी है, सत्ता का दुरुपयोग करके लोग मनमानी करने लगे, इसका इलाज केवल जनता होती है।

रामगोपाल ने कहा कि कुंदरकी में 70 फ़ीसदी पोलिंग स्टेशन समाजवादी के हैं, एक वोट बीजेपी का नहीं है, एक भी वोट नहीं डालने दिया गया खुद पुलिस ने वोट डाले हैं, मीरापुर में तो पुलिस के आदमी रिवॉल्वर लेकर महिलाओं को धमका रहा है, जब यह स्तिथि आ जाए तो संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचता है, लोकतंत्र में नेताजी ने जो सिखाया था उसी रास्ते पर चलकर संघर्ष करना पड़ेगा।

रामगोपाल ने कहा कि हम लोग पहले आंदोलन करते थे प्रदर्शन होते थे अब तो डेमोक्रेसी रही नहीं है अब तो तानाशाही है, शांति मय तरीके से भी चले तो मुकद्दमा दायर हो जायेगा। कभी पहले ऐसा नहीं होता था। कांग्रेस का एक छत्र राज रहा था, यदि कांग्रेस चाहती तो हमारी जैसी छोटी पार्टी पनप नहीं सकती, पहले ऐसा नहीं होता था। अब तो प्रदर्शन से पहले ही धारा 144 लगा देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें